डॉलर की मजबूती से बादाम गिरी के भाव में अभी और तेजी का अनुमान

0
11

नई दिल्ली। बादामगिरी के दाम में तेजी का दौर बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि डॉलर की मजबूती के अलावा केलिफोर्निया में भी बादाम के भाव बढ़ने के कारण आयात पड़तल ऊंचे भावों पर लग रही है। जिस कारण से विगत एक सप्ताह के दौरान बादाम गिरी के भाव 15/20 रुपए प्रति किलो तक बढ़ाकर बोले जाने लगे हैं।

वर्तमान के दिल्ली बाजार में अमरीकन गिरी का भाव बढ़कर 820/825 रुपए का हो गया है। हालांकि वर्तमान भावों पर व्यापार कम है क्योंकि लिवाल का इन्तजार है। नवम्बर माह के आयात आकड़ों का, जोकि चालू सप्ताह के दौरान आने के अनुमान हैं, सूत्रों का कहना है कि हालांकि कीमतों में अभी मंदी के आसार नहीं हैं लेकिन अगर आयात अधिक होता है तो भाव घट सकते हैं। अन्यथा कीमतों में तेजी बनी रहेगी।