Rajasthan Budget Highlights: डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में साल 2025-26 के लिए राजस्थान का बजट पेश किया। बजट की हाई लाइट इस प्रकार है –
- एससी-एसटी, ओबीसी और ईडब्लूएस के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम
- गिग वर्कस के लिए 350 रुपये का अनऑर्गनाइज्ड फंड
- सभी संभागीय मुख्यालयों पर 50 बैडेड हाफवे होम्स स्थापित किए जाएंगे
- 35 हजार बालिकाओं के लिए स्कूटी
- लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख किया
- 1500 स्टार्ट अप बनाने का लक्ष्य, 750 से ज्यादा स्टार्टअप को फंडिंग
- नेटवर्किंग के लिए मेट्रो सिटी में बनेंगी हेल्प डेस्क
- गर्भवती महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री न्यूट्री किट
- आंगनबाड़ी पर सप्ताह में पांच दिन बच्चों को मिलेगा दूध, इससे सरकार पर 200 करोड़ रुपये का भार आएगा
- 3500 करोड़ की लागत से बनेगा मां फंड
- पांच हजार उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार
- राजस्थान नागरिक सुरक्षा अधिनियम लाया जाएगा
- मां नेत्र वाउचर योजना, कामगारों के लिए, इस पर 75 करोड़ का व्यय प्रस्तावित है
- सभी जिला चिकित्सालयों के लिए डे केयर सेंटर
- एक हजार 500 पैरा मेडिकल, 750 डॉक्टर्स के पद सृजित
- आरोग्य ग्राम घोषित होने पर 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
- दिल्ली-जयपुर, जयपुर-आगरा, जोधपुर-कोटा पर जीरो एक्सीडेंट जोन बनाए जाने की घोषणा
- 50 हजार ब्लैक स्टॉप्ट्स चिन्हित किए जाएंगे
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपये प्रतिमाह की
- 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा
- कोटा में बनेगा विश्वकर्मा कौशल प्रशिक्षण केन्द्र, 150 करोड़ खर्च होंगे
- सभी कॉलेजों में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे
- अलवर, बीकानेर और अजमेर में डिजिटल प्लेनेटोरियम बनेगा
- मुख्यमंत्री निशुल्क आयुष्मान योजना के साथ 3,500 करोड़ रुपये का महाकोष
- इंटरस्टेट पोर्टेबिलिटी लागू होगी, जिससे प्रदेश के बाहर भी इस योजना में निशुल्क चिकित्सा मिल सकेगी
- कोटा, सीकर, जोधपुर और जयपुर में युवा साथी केंद्र स्थापित किए जाएंगे, युवाओं में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति रोकने के लिए
- दौर्णाचार्य पुरस्कार से पुरुस्कृत खिलाडि़यों को मिलेगी जमीन
- 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को घर पर ही निशुल्क दवा योजना का लाभ मिलेगा
- रोजगार प्रशिक्षण देने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
- एक लाख 25 हजार पदों पर होंगी सरकारी भर्तियां
- देश के 25 हजार महिला एवं एससी-एसटी उद्यमियों के लिए विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना
- इस योजना में दो करोड़ रुपये के ऋण पर आठ प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी
- योजना में 150 करोड़ रुपये का प्रावधान
- स्टार्टअप्स के लिए 750 से अधिक स्टार्टअप्स को आईस्टॉप से फंडिंग
- अगले साल 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण
- रोजगार मेले के माध्यम से एक लाख 50 हजार पदों पर निजी कंपनियों में भर्तियां होंगी
- कोटा में विश्वकर्मा इंस्टीट्यूट की स्थापना 150 करोड़ की लागत से
- प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 975 करोड़ के इंफ्रा डेवलपमेंट फंड
- त्रिपुरा सुंधरी, मानगढ़ धाम और बाणेश्वर धाम सहित आदिवासी धार्मिक धामों को जोड़कर ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट की घोषणा
- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना में छह हजार को हवाई यात्रा और 50 हजार को एसी ट्रेन से यात्रा
- मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 101 करोड़ रुपये का एलान
- जयपुर में ट्रैफिक सुधार के लिए 250 करोड़ का प्रावधान
- राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाने की घोषणा
- 2500 करोड़ रुपए का रोजगार सहायता कोष
- युवाओं के लिए एक लाख 25 हजार पदों पर नई भर्तियां करने की घोषणा
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभार्थी परिवारों को पीएम सूर्यघर योजना में 150 यूनिट तक फ्री बिजली की बड़ी घोषणा है। इसका अर्थ यह है सरकार ने मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना को इस नई योजना से रिप्लेस कर दिया है। यानी अब फ्री बिजली पर सरकार ने कैंची चला दी है।
- जयपुर मेट्रो में दूसरे फेज के लिए 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे
- जयपुर के जगतपुरा और वैशाली में मेट्रो के विस्तार के लिए डीपीआर बनेगी
- प्रदेश के बॉर्डर इलाकों के लिए मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के लिए 150 करोड़ रुपये
- एससी-एसटी, टीएसपी फंड की राशि को 1500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1750 करोड़ रुपये किया
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना शुरू की जाएगी
- 2750 किमी की लंबाई के नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे, 60 हजार करोड़ की लागत से, हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल पर
- 21 हजार किलोमीटर की नोन पैचेबल सड़कों के कार्य, इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी, कुल लागत छह हजार करोड़ रुपये होगी
- मरुस्थलीय क्षेत्र में यह राशि 15-15 करोड़ रुपये होगी
- आगामी वर्ष 500 करोड़ रुपये की लागत से 250 काम शुरू किए जाएंगे
- जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं अजमेर में 575 करोड़ रुपये के सड़क कार्य शुरू किए जाएंगे
- जयपुर में बीआरटीएस को हटाने की घोषणा
- रोडवेज के लिए 500 नई बसें
- जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण के लिए 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से सीतापुरा से अंबावाड़ी तक का काम शुरू किया जाएगा
- सरकार ने जीडीपी के अनुमान जारी किए
- 19 लाख 89 हजार करोड़ रुपये जीडीपी रहने का अनुमान जारी किया
- विधानसभा में दीया कुमारी कर रही हैं बजट पेश
- कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाया, नौ हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों को ठीक किया
- दो लाख घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे

