कोटा। रेल प्रशासन द्वारा होली त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से डकनिया तलाव होकर गाड़ी सं 09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद के मध्य होली स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है । इस गाड़ी में विभिन्न दर्जे के कुल 22 कोच होंगे। जिससे यात्रियों को इस त्योहारी सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सके।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार दिंनाक 10, 17, 24 एवं 31 मार्च को एवं दानापुर से प्रत्येक मंगलवार दिनांक 11, 18, 25 मार्च एवं 01 अप्रैल को 04-04 ट्रिप चलेगी जो मंडल के डकनिया तलाव, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी एवं भरतपुर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी ।
गाड़ी सं 09417 अहमदाबाद से दानापुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक सोमवार सुबह 09:10 बजे प्रस्थान कर मंगलवार रात 20.30 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09418 दानापुर से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार रात 23.50 बजे प्रस्थान कर गुरुवार 12.15 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी ।
गाड़ी के हाल्ट – यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अहमदाबाद-दानापुर के मध्य नडियाद, छायापुरी, रतलाम, डकनिया तलाव, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
दयोदय एक्सप्रेस सांगानेर-अजमेर के बीच आंशिक निरस्त
उत्तर पश्चिम रेलवे में चल रहे अधोसंरचना कार्य के चलते कोटा होकर 8 मार्च 2025 को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन तक चलेगी अतः यह गाड़ी सांगानेर से अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी I इसी प्रकार वापसी में 9 मार्च 2025 अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन से प्रारंभ होकर जबलपुर तक आएगी अतः यह गाड़ी अजमेर से सांगानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगीI

