ट्रॉयम्फ ने भारत में अपनी आइकॉनिक बाइक थ्रक्सटन नए अंदाज में लॉन्च की

0
11

नई दिल्ली। अगर आप एक स्टाइलिश, पावरफुल और क्लासिक रेट्रो बाइक का इंतजार कर रहे थे, तो अब खत्म हुआ आपका इंतजार खत्म हो जाना चाहिए। ट्रॉयम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles) ने भारत में अपनी आइकॉनिक बाइक थ्रक्सटन (Thruxton) को बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया है।

नई थ्रक्सटन 400 (Thruxton 400) काफी क्लासिक लुक और मॉडर्न परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बो लेकर आई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। ट्रॉयम्फ थ्रक्सटन (Triumph Thruxton) का नाम हमेशा से ही कैफे रेसर स्टाइल और फोकस्ड राइडिंग पॉजिशन का प्रतीक रहा है।

अब कंपनी ने इसे एक नई जनरेशन के लिए फिर से डिजाइन किया है। इस बार यह बाइक 398cc TR-सीरीज इंजन के साथ आई है, जो 42PS की पावर और सेगमेंट में बेस्ट टॉप-एंड परफॉर्मेंस ऑफर करती है।

डिजाइन: ट्रॉयम्फ थ्रक्सटन 400 (Triumph Thruxton 400) का लुक ऐसा है कि लोग बस पलट कर देखेंगे। इसमें मस्क्युलर और स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक मिलता है। इसके साथ ही इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार्स और कलर कोडेड बुलेट सीट काउल देखने को मिलता है। इसमें असली कैफे रेसर की झलक और मॉडर्न टच का मेल मिलता है। ट्रॉयम्फ (Triumph) की पहचान इस डिजाइन में साफ झलकती है।

पावर और टेक्नोलॉजी: ट्रॉयम्फ थ्रक्सटन 400 (Triumph Thruxton 400) में सिर्फ रेट्रो लुक ही नहीं, बल्कि खूब मॉडर्न टेक्नोलॉजी भी भरी हुई है। इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, टॉर्क-असिस्ट क्लच मिलता है, जिससे क्लच ऑपरेशन बेहद स्मूद हो जाता है। इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल मिलता है, जो हर टर्न पर परफेक्ट रिस्पॉन्स देता है। खासतौर पर तैयार किया गया डेडिकेटेड चेसिस इसको शानदार बनाता है। इसमें अपडेटेड सस्पेंशन सेटअप मिलता है।

कम सर्विस कॉस्ट: ट्रॉयम्फ थ्रक्सटन 400 (Triumph Thruxton 400) में एक बड़ी खासियत है। इसमें क्लास-लीडिंग सर्विस इंटरवल्स मिलते हैं। यानी कम खर्च में ज्यादा चलाने का मौका मिलेगा। ऊपर से ट्रॉयम्फ (Triumph) की बिल्ड क्वॉलिटी तो पहले से ही इंडस्ट्री में बेंचमार्क मानी जाती है।

कीमत: ट्रॉयम्फ थ्रक्सटन 400 (Triumph Thruxton 400) की कीमत 2,74,137 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यानी यह एक प्रीमियम इंटरनेशनल ब्रांड की बाइक को अब आप सिर्फ 2.7 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

ट्रॉयम्फ थ्रक्सटन 400 (Triumph Thruxton 400) एक ऐसी बाइक है, जो पुराने जमाने की कैफे रेसर स्टाइल को आज के दौर की टेक्नोलॉजी के साथ पेश करती है। शानदार लुक्स, दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत इसे 2025 की सबसे खास लॉन्च में से एक बनाते हैं।