नई दिल्ली। ट्रॉयम्फ मोटरसाइकिल इंडिया (Triumph Motorcycles India) ने एक बार फिर अपने पॉपुलर मॉडल स्पीड T4 (Speed )T4 को नया अवतार दिया है। इस बार कंपनी ने इसे एक बिल्कुल नए और आकर्षक रंग Baja Orange में लॉन्च किया है।
नई बाइक की कीमत 2.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह 400cc सेगमेंट की पहली बाइक है, जिसे इस आइकोनिक ऑरेंज रंग में पेश किया गया है। इससे पहले ये कलर ट्रॉयम्फ (Triumph) की प्रीमियम बाइक्स जैसे स्ट्रीट ट्रिपल 765 R (Street Triple 765 R) और स्क्रैम्बलर 1200 XE (Scrambler 1200 XE) में दिख चुका है।
यह कलर ऑप्शन सिर्फ दिखने में शानदार नहीं है, बल्कि इसकी कहानी भी दिलचस्प है। बाजा ऑरेंज (Baja Orange) की प्रेरणा रेगिस्तान की सुनहरी सुबह और ‘गोल्डन ऑवर राइड्स’ से ली गई है। यानी वो समय जब सूरज की रोशनी बाइक पर पड़ते ही उसे चमका देती है। ट्रॉयम्फ (Triumph) ने इस कलर ऑप्शन के साथ एक ऐसा लुक तैयार किया है, जो न सिर्फ यूनिक है, बल्कि राइडर की पर्सनालिटी को भी अलग पहचान देता है।
ट्रॉयम्फ स्पीड T4 (Triumph Speed T4) एक 400cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 7,000 rpm पर 31PS की पावर और 5,000 rpm पर 36Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। चाहे शहर की सड़कों पर हो या ओपन हाईवे पर, यह बाइक बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस देती है।
बाजा ऑरेंज (Baja Orange) एडिशन में ट्रॉयम्फ (Triumph) ने डिजाइन को और रिफाइन्ड और बोल्ड बनाया है। इसमें ब्रश्ड स्टील फिनिश एग्जॉस्ट, नया फ्रेम कलर और टायर स्ट्राइप, 3D स्पीड T4 बैज, मॉडर्न क्लासिक स्टाइल के साथ दमदार प्रजेंस मिलती है। यह बाइक सिर्फ चलाने के लिए नहीं, स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी बनी है।
Triumph की TR-Series
ट्रॉयम्फ (Triumph) की 400cc TR-सीरीज ने FY25 में शानदार 30% YoY ग्रोथ दर्ज की है। खास बात यह है कि स्पीड T4 (Speed T4) की बिक्री लॉन्च के बाद से दोगुनी हो गई है और अब यह क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में #2 पोजिशन पर है।
कलर ऑप्शन
बाजा ऑरेंज (Baja Orange) के साथ अब स्पीड T4 (Speed T4) 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें बाजा ऑरेंज (Baja Orange), कैप्शियल ब्लू/पियर्ल व्हाइट (Caspian Blue / Pearl White), लावा रेड ग्लॉस/ पियर्ल व्हाइट (Lava Red Gloss / Pearl White), फैंटम ब्लैक/पियर्ल व्हाइट (Phantom Black / Pearl White), फैंटम ब्लैक/स्टॉर्म ग्रे (Phantom Black / Storm Grey जैसे कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।
बाजा ऑरेंज (Baja Orange) में ट्रॉयम्फ स्पीड T4 (Triumph Speed T4) सिर्फ एक बाइक नहीं, एक स्टाइल आइकन है। ये उन लोगों के लिए है, जो हर राइड को खास बनाना जानते हैं। अगर आप भी राइड में सिर्फ मंजिल नहीं, सफर भी महसूस करना चाहते हैं, तो यह बाइक आपका अगला पार्टनर बन सकती है।
