हाड़ोती ट्रेवल मार्ट समन्वयक समिति का गठन, विचित्र संयोजक, जैन सह संयोजक बने
कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की साधारण सभा की बैठक रविवार को छावनी स्थित एक होटल पर संपन्न हुई। बैठक में महासंघ की सभी 170 संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा में 2-3 और 4 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट को लेकर सभी में हर्षोल्लास है। आने वाले नव वर्ष में कोटा को पर्यटन मानचित्र पर लाने का एक नायाब तोहफ़ा हाड़ोती क्षेत्र को मिल रहा है।
इसी को लेकर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन सक्रियता से पर्यटन विभाग के साथ मिलकर तीव्र गति से काम कर रही है। हाड़ोती क्षेत्र को ट्रेवल मार्ट के रूप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है, जो सभी तरह के व्यवसाय को नई गतिशीलता प्रदान कर हाड़ोती को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए बेहतरीन प्रयास साबित होगा।
जैन व माहेश्वरी ने सभी 170 संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आह्वान किया कि वे सब मिलकर इस आयोजन को एतिहासिक एवं बहुपयोगी बनाएं। उन्हें हाड़ोती के नाम को पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का बहुत बड़ा मौका मिला है।
बैठक में आए सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रेवल मार्ट की शुरुआत में 1 जनवरी 2026 नव वर्ष के चलते शहर के प्रतिष्ठानों, मुख्य पर्यटन स्थलों पर लाइटिंग और पूरे शहर के बाजारों में हाड़ोती के पर्यटन के झंडे लगाकर बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाएगे।
बैठक में मौजूद व्यापार महासंघ की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने इस आयोजन में भागीदारी निभाकर इसे भव्य ऐतिहासिक आयोजन बनाने का संकल्प लिया। जैन व माहेश्वरी ने बैठक में घोषणा करते हुए कहा कि कोटा व्यापार महासंघ द्वारा ट्रेवल मार्ट के आयोजन की व्यवस्थाओं एवं प्रचार प्रसार के लिए कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट समन्वयक समिति का गठन किया गया है। समिति में कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र को संयोजक एवं उपाध्यक्ष अनिमेष जैन को सह संयोजक बनाया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष एवं नवनियुक्त संयोजक सुरेंद्र गोयल विचित्र व सह संयोजक अनिमेष जैन ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी और उनकी टीम के अथक प्रयासों से कोटा को जयपुर के बाद पहली बार कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट आयोजित करने का अवसर मिला है।
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी और विधायक संदीप शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन हाड़ोती के पर्यटन विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर का ट्रेवल मार्ट है।
हाड़ोती के पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्रदान करने के साथ-साथ यह शहर की अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा और रोजगार के नये द्वार खोले जाने का प्रयास है। ट्रेवल मार्ट मे हजारों की संख्या में ट्यूर ऑपरेटर्स एवं ट्यूर एजेंसियां के आने जाने भोजन आवास आदि की व्यवस्था में उनकी टीम पूरी भागीदारी निभाएगी। समन्यवक समिति की पूरी टीम का गठन शीघ्र कर दिया जाएगा।
होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र को समन्वय समिति का संयोजक एवं अनिमेष जैन के सह संयोजक मनोनीत होने पर उनका स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ के 20 वर्षों के संघर्ष के बाद कोटा में हवाई सेवा की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है और हवाई अड्डा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बन रहा है। इस हवाई सेवा को पूरा ट्रैफिक मिले और उसका नियमित संचालन हो इसके लिए हमें हाड़ोती के पर्यटन विकास के लिए भरपूर प्रयास करने होंगे।
उन्होंने कहा कि हाड़ोती को फिल्म सिटी और फिल्मों की शूटिंग के लिए भी तैयार करना होगा। हाड़ोती की डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाकर उनका राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार करना होगा। कोटा में कई तरह के उत्सव मार्ट भी आयोजित करने पड़ेंगे। देश भर के ट्रेवल मार्ट में भी अपनी पूरी भागीदारी भी निभानी पड़ेगी।
वे इसका राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रचार की योजना बना रहे हैं और इस दिशा में निरंतर कार्य हो रहा है। अगर निरंतर प्रयास रहा तो एक वर्ष के अंदर हाड़ौती को पर्यटन के मानचित्र पर लाने मे कोई कसर नहीं रहेगी।

