नगर परिषद बूंदी चलाएगी 21 दिवसीय स्वच्छता अभियान: सरोज अग्रवाल
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की एक बैठक रविवार को बूंदी जिले के एक रिसोर्ट पर कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की मुख्य अतिथि नगर परिषद बूंदी की सभापति सरोज अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी भरत शर्मा थे।
इस अवसर पर कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं ट्रेवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा ने बताया कि 2, 3 एवं 4 जनवरी 2026 को ट्रेवल मार्ट का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में बाहर से ट्यूर ओपरेटर्स, पयर्टन व्यवसाय से जुडे लोग अपनी भागीदारी निभाएंगे।
राज्यभर से होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के पदाधिकारी व सदस्य भी इस आयोजन में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन ने सभी अतिथियों को हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का अवलोकन करने की भी योजना बनाई है। वे चाहते हैं कि देशभर से आने वाली टूर ऑपरेटर, पर्यटन से जुड़े लोग हाडोती की स्वच्छता का संदेश पूरे देश में दे सकें।
इसके लिए उन्होंने नगर परिषद, नगर निगम, जिला प्रशासन एवं आम जनों से अपील की है कि ट्रेवल मार्ट मे अपनी जनसहभागिता निभाते हुए व्यवस्था बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। साथ पर्यटन स्थलों में जो खामिया व्याप्त हैं, उनको भी दूर करें और पर्यटन स्थलों तक की आवागमन के मार्ग को दुरुस्त करें।
नगर परिषद बूंदी की सभापति सरोज अग्रवाल ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट से पूर्व होटल फेडरेशन की बूंदी इकाई एवं नगर परिषद बूंदी की ओर से 21 दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस कार्य के लिए यहां के होटल फेडरेशन, होटल मैरिज गार्डन और यहां के व्यापार महासंघ, समाजसेवी संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग लिया जाएगा। सभी की भागीदारी से बूंदी की स्वच्छता व्यवस्था को अंजाम दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उन्होंने घर-घर कचरा उठाने के लिए पांच करोड़ का ठेका दे दिया है। अब जहां भी कचरा पॉइंट सफाई व्यवस्था में व्यवधान पैदा कर रहा है, उनको सही जगह पर शिफ्ट किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि होटल फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी से हम पिछले तीन माह में इस सन्दर्भ में कई बैठकें कर चुके हैं। अशोक माहेश्वरी द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है, जब हम सभी को मिलकर शहर को स्वच्छ सुंदर और पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करना है।
विशिष्ट अतिथि भरत शर्मा ने कहा कि उनकी टीम द्वारा सात दिवसीय स्वच्छता पखवाडा के दौरान कई बावड़ियां, कुएं एवं विभिन्न क्षेत्रों में श्रमदान कर सफाई की है। अभी बहुत कुछ करना है। उन्होंने कहा कि होटल फेडरेशन आफ राजस्थान की बूंदी इकाई एवं नगर परिषद बूंदी द्वारा जो 21 दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा उसमें उनकी टीम पूरा सहयोग प्रदान करेगी।
होटल फेडरेशन कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बूंदी को स्वच्छता प्रदान करने के लिए होटल फेडरेशन की ओर से 500 डस्टबिन देने की घोषणा की।
होटल फेडरेशन की बूंदी इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, उपाध्यक्ष मुकेश श्रृंगी, सचिव लोकेश सुखवाल, सह कोषाध्यक्ष भगवान मंडावरा, सुरेश चदवानी, सुनील गोस्वामी एवं रोहित पाटौदी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि बूंदी में चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान में वे सभी अपनी पूरी भागीदारी निभाएंगे।
सभी दुकानदारों और खोमचे ठेले वालो को डस्टबिन देकर कचरा नहीं फैलाने के लिए जनसहभागिता के माध्यम से संदेश दिया जाएगा। इस अवसर पर सेविनियर समन्वयक ऋषभ भार्गव भी मौजूद थे।

