ट्रेवल मार्ट के आयोजन में सहयोग पर आईजी गोयल एवं एसपी तेजस्वी का अभिनंदन किया

0
5

कोटा। कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के तहत आयोजन स्थलों रिवर फ्रंट एवं सिटी पार्क पर व शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए योगदान और आयोजन में संपूर्ण सहयोग देने पर पुलिस महानिरीक्षक राजेश गोयल एवं कोटा शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम का दुपट्टा, स्मृति चिन्ह, ट्रेवल मार्ट किट देकर अभिनंदन किया गया।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि बाहर से आए अतिथियों ने कोटा की सभी व्यवस्थाओं को माकूल बताते हुए उन्हें सराहा। क्योंकि चम्बल रिवर फ्रंट के दोनों छोर सिर्फ अतिथियों के लिए ही उपलब्ध थी।

पुलिस प्रशासन द्वारा स्थानीय नागरिक जो रिवर फ्रंट देखने आ रहे थे, उनको बहुत ही सलीके से समझाया ओर सहयोग करने के लिए कहा। इतना बड़ा आयोजन बिना किसी परेशानी के संपन्न हुआ।

आयोजन की सराहना करते हुए पुलिस महानिरीक्षक राजेश गोयल पुलिस एवं अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार सहित इस आयोजन को देखा जो बहुत ही खूबसूरत व्यवस्थित एवं योजनाबद्ध तरीके से आयोजित किया गया था। बाहर से आए सभी अतिथि यूट्यूबर्स, ब्लॉगर्स, टूर ऑपरेटर्स पूरी तरह से अनुशासित थे।

उन्होंने उम्मीद जताई कि निश्चित ही यह आयोजन हाडोती के पर्यटन विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस आयोजन को सफल एवं भव्यता प्रदान करने के लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी और उनकी टीम को बधाई दी।