कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि कोटा में ट्रेवल मार्ट की घोषणा के साथ ही इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
जयपुर से होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की टीम जिसमें अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं पर्यटन विभाग आज कोटा दौरे पर आ रहे हैं।
फेडरेशन की टीम कोटा ट्रेवल मार्ट के आयोजन को लेकर कोटा में स्थान चयन करने, बाहर से आने वाले पर्यटक से जुड़े लोगों, ट्यूर ऑपरेटर्स एवं अतिथियों के लिए ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के साथ ही आयोजन की तिथियां पर चर्चा करेगी।
इस तीन दिवसीय आयोजन में उद्घाटन सत्र समारोह, समापन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, टॉक शो, बी 2 बी मीटिंग, सेमिनार जैसे आयोजनों व इस आयोजन को सार्थक व भव्य बनाने के लिए भी चर्चा की जाएगी।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि कोटा ट्रेवल मार्ट को राष्ट्रीय स्वरूप दिए जाने के लिए पूरे देश से स्टालों को आमंत्रित किया जाएगा एवं राज्य के फेडरेशन की संभागीय ईकाइयो को भी इस आयोजन से जोड़ा जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि राज्य के हर संभाग से होटल फेडरेशन की सभांगीय इकाइयों को जोड़ा जाए, जिससे इस आयोजन को भव्य एवं सार्थक बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है कि ट्रेवल मार्ट जैसा बड़ा आयोजन राजधानी जयपुर से बाहर हाड़ौती में आयोजित किया जा रहा है। जो हाड़ौती के पर्यटन सेक्टर के लिए गौरव की बात है। आज जयपुर के शाहपुरा होटल में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से कोटा ट्रैवल मार्ट को भव्य ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया।

