स्टॉक मार्केट

ट्रेड वार की चिंता से सेंसेक्स 350 अंक गिरा, निफ्टी 11450 के नीचे

नई दिल्ली। सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। रुपए में कमजोरी और ट्रेड वार की चिंता से सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर खुले। बैंकिंग, एफएमसीज, रियल्टी, मेटल शेयरों में कमजोरी से बाजार में गिरावट बढ़ गई जिससे सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा फिसल गया। वहीं निफ्टी 11400 के करीब आ गया।

सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर सिर्फ आईटी और फार्मा में तेजी है। फिलहाल सेंसेक्स 0.88 फीसदी और निफ्टी 0.98 फीसदी लुढ़ककर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले, सेंसेक्स 63 अंकों की गिरावट 38,028 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 50 अंक टूटकर 11,465 के स्तर पर ओपन हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरे
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.70 फीसदी टूटा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.57 फीसदी फिसला है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.35 फीसदी की गिरावट है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में विप्रो में बढ़त है। हालांकि एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, ओएनजीसी, मारुति, सन फार्मा गिरे हैं।

आईटी-रियल्टी में तेजी, बैंकिंग शेयर फिसले
निफ्टी पर 11 में से 9 इंडेक्स गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी 1.28 फीसदी गिरकर 26,816.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.83 फीसदी गिरा है। रुपए में कमजोरी से निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.47 फीसदी की बढ़त है।

रुपया में बड़ी गिरावट, 67 पैसा टूटकर 72.52 प्रति डॉलर पर खुला
रुपए की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 67 पैसे टूटकर 72.52 के स्तर पर खुला। इससे पहले, शुक्रवार को रुपया 34 पैसे की बढ़त के साथ 71.85 के स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान रुपया एक समय 60 पैसे की मजबूती के साथ 71.58 रुपए तक चढ़ा, लेकिन बाद में इसमें फिर गिरावट आई। हालांकि कारोबार के अंत में रुपया बढ़त के साथ ही बंद हुआ।

About author

Articles

लेटेस्ट हिंदी समाचारों का पोर्टल। हर कदम आपके साथ चले। देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, शिक्षा, ऑटोमोबाइल, गेजेट्स, स्टॉक मार्केट, निवेश, टैक्स एवं फाइनेंशियल समाचारों के लिए www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live पढ़िए। समाचार मोबाइल, डेस्कटॉप और टेबलेट पर पढ़ने के लिए आज ही लॉग ऑन कीजिये www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live पर।
Related posts
स्टॉक मार्केट

मुद्रास्फीति, कंपनियों के तिमाही नतीजों एवं वैश्विक रुख से तय होगी बाजार की चाल

नई दिल्ली। Stock Market this Week: शेयर बाजारों क…
Read more
स्टॉक मार्केट

Stock Market: सेंसेक्स 303 अंक टूटकर 73,221 पर और निफ्टी 22,250 से नीचे

मुंबई। Stock Market Opened: शेयर बाजार में गुरुवार…
Read more
स्टॉक मार्केट

Stock Market: सेंसेक्स 45 अंक लुढ़क कर 73,500 से नीचे, निफ्टी 22,302 पर बंद

मुंबई। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार में…
Read more
Newsletter
Become a Trendsetter
Sign up for Davenport’s Daily Digest and get the best of Davenport, tailored for you.