ट्रिपल कैमरे के साथ जल्द लांच होगा Nokia C31 स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स

0
248

नई दिल्ली। नोकिया कंपनी जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Nokia C31 के नाम से लॉन्च करने वाली है। यह Nokia C30 का अगला एडिशन होगा। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, ब्लूटूथ और वाई फाई जैसे फीचर्स मौजूद हो सकते हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के जरिये फोन के लांच से पहले ही कई फीचर्स लीक हो चुके हैं। कंपनी ने पिछले महीने भारत में Nokia C21 Plus लांच किया था। आइये जानते हैं फीचर्स के बारे में-

प्रोसेसर: कंपनी इस फोन में Unisoc 9863A1 का ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा सकती है।

डिस्प्ले : इस फोन की 6.7 इंच की स्क्रीन हो सकती है।

कैमरा : इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा फॉर्मेट दिया जा सकता है। इसमें 13 MP का मेन रियर कैमरा, 2 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का तीसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हो सकता है। फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा के होने की उम्मीद है।

रैम और इंटरनल स्टोरेज:यह फोन 4 GB रैम, 32 GB और 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ सकता है। इसके साथ ही 1TB तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी का भी विकल्प मिल सकता है।

ओएस: यह फोन Android 12 के साथ लॉन्च हो सकता है।

बैटरी: इसमें 5050 mAh की बैटरी लगी हो सकती है। इसमें 10 W की चार्जिंग का फीचर भी मिल सकता है।

नेटवर्क: यह 4G नेटवर्क के साथ ही लॉन्च हो सकता है।

कलर: यह फोन Mint, Charcoal और Cyan कलर के साथ पेश किया जा सकता है.