नई दिल्ली। ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ट्रायम्फ ने अपने भारतीय सोशल मीडिया चैनलों पर इसका ऑफिशियल ऐलान भी किया है। बता दें कि ट्राइडेंट 660 स्पेशल एडिशन को एक डेडीकेटेड ट्राइ-कलर पेंट जॉब मिलता है जिसमें बेस व्हाइट कलर के साथ मैटेलिक ब्लू स्ट्राइप्स और रेड की धारियां शामिल हैं। आइए एक नजर बाइक के फीचर्स और पावरट्रेन पर डालते हैं।
संभावित कीमत
बाइक में शिफ्ट असिस्ट, फ्लाईस्क्रीन और बेली पैन भी स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। फीचर्स के तौर पर ट्राइडेंट 660 में डुअल-चैनल एबीएस, कलर टीएफटी डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल और दो राइड मोड – रेन और रोड शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि ट्रायम्फ इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये के आसपास रखेगी।
पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो बाइक में 660cc, इनलाइन-ट्रिपल इंजन है जो 80bhp की अधिकतम पावर और 64Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बॉडीवर्क के मामले में बाइक का डिजाइन बाकी ट्राइडेंट 660 वैरिएंट जैसा ही है। बॉडीवर्क के नीचे एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम है जिसमें आगे की तरफ 41mm शोवा यूएसडी और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल शोवा मोनोशॉक है।

