नई दिल्ली। टेक्नो भारत में अपने नए फोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस लेटेस्ट फोन का नाम Tecno Spark Go 5G है। फोन की लॉन्च डेट को टेक्नो ने कन्फर्म कर दिया है। यह फोन 14 अगस्त को भारत में एंट्री करेगा।
कंपनी ने जो ऑफिशियल टीजर शेयर किया है, उसके अनुसार शानदार स्लिम और मॉडर्न डिजाइन के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि यह यह भारत का सबसे लाइट और स्लिम 5G स्मार्टफोन है। फोन की थिकनेस मात्र 7.99mm और वेट 194 ग्राम है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको 5G कैरियर एग्रीगेशन का सपोर्ट मिलेगा, जो फास्ट और भरोसेमंद नेटवर्क परफॉर्मेंस देता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन कई जबर्दस्त एआई फीचर्स के साथ आएगा। इसमें कंरनी भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करने वाला Ella AI असिस्टेंट भी देने वाली है। फोन सर्कल टू सर्च फीचर से लैस होगा। लॉन्च के बाद यह फोन सेल के लिए अमेजन पर उपलब्ध होगा।
टेक्नो स्पार्क गो 2
कंपनी ने इसी साल जून में टेक्नो स्पार्क गो 2 को लॉन्च किया था। फोन में एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T7250 चिपसेट दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ आता है।
फोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HiOS 15 पर काम करेगा। फोन IP64 डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाला है।

