टेंट व्यवसायियों के आतिथ्य सत्कार में कोई कमी नहीं रखी जाएगी: माहेश्वरी

0
139

राजस्थान टेन्ट व्यवसाईयों का महाधिवेशन 6,7,8 सितंबर 2026 को कोटा में

कोटा। राजस्थान टेंट डीलर्स व्यवसाईयों के 16 प्रांतीय महाअधिवेशन को लेकर एक सोमवार को एक होटल में बैठक का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी थे। अध्यक्षता राजस्थान टेन्ट डीलर्स समिति के अध्यक्ष राज बिहारी शर्मा ने की।

राजस्थान टेन्ट डीलर्स समिति के प्रदेश अध्यक्ष राज बिहारी शर्मा ने टेंट व्यवसायियों का 16वां प्रांतीय महा अधिवेशन कोटा में 6, 7, 8, सितंबर 2026 को करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य के करीब 15000 टेंट व्यवसाई भाग लेंगे और अपने उत्पादनों का प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने इसके लिए कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव और होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन से पूरा सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि 16वें महाधिवेशन के लिए कोटा शहर को कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव माहेश्वरी के आग्रह पर चुना था।

माहेश्वरी ने कहा था कि कोटा शहर पर्यटन की दृष्टि से राज्य में प्रमुख स्थान रखता है और 15000 टेंट व्यवसायियों के आगमन से कोटा शहर के पर्यटन स्थलों का राज्य भर में प्रचार प्रचार हो सकेगा।

मुख्य अतिथि कोटा पर महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष माहेश्वरी ने कहा कि आज से 2 माह पूर्व महासंघ की सदस्य संस्था कोटा टेंट डीलर्स समिति के अध्यक्ष सौरभ पोरवाल एवं सचिव गुरमीत सिंह द्वारा कोटा में प्रांतीय महाधिवेशन के आयोजन करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल से बात कर यह अधिवेशन यहां आयोजित किए जाने के बारे में चर्चा की थी। उनके आग्रह पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर इस महाधिवेशन को कोटा में करने की बात कही थी।

माहेश्वरी विश्वास दिलाया कि कोटा व्यापार महासंघ और होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन इस आयोजन में पूरी तरह से सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने 2, 3 एवं 4 जनवरी 2026 को कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आयोजन मे कोटा टेन्ट डीलर्स समिति द्वारा पूर्ण सहयोग देने की बात कही। महासंघ की सभी 170 सदस्य संस्थाएं एक मंच पर है।

जब भी महासंघ की सदस्य संस्था द्वारा कोई बड़ा आयोजन किया जाता है तो कोटा व्यापार महासंघ उसको पूरा सहयोग प्रदान करता है। इस अवसर पर महा अधिवेशन के संयोजक दीपक सिंघल, सह संयोजक दिलीप कलवार, अध्यक्ष सौरभ पोरवाल, सचिव गुरुमीत सिंह, कोषाध्यक्ष मोहरमन सिंह ने कहा कि कोटा में महा अधिवेशन का आयोजन बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिसके माध्यम से कोटा को पर्यटन सिटी और डेस्टिनेशन हब बनाने का भी पूरा प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस महा अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने का पूरा प्रयास करेगी। इस महाअधिवेशन को अभूतपूर्व बनाने के लिए पूर्णतया कटिबद्ध हैं। इस अवसर पर महा अधिवेशन के पोस्टर का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। साथ कोटा टेन्ट डीलर्स समिति द्वारा हाड़ोती के प्रमुख पर्यटन स्थल और यहां की संस्कृति व प्रसिद्ध उत्पादन के पोस्टर भी प्रचार प्रचार के लिए जारी किए गए।

उन्होंने बताया कि हम पूरे राज्य के 52 शहरों एवं कस्बो का दौरा करके राज्य भर के टेंट व्यवसाईयों को कोटा अधिवेशन में आने के लिए आमंत्रित करेंगे और आने वाले सभी अतिथियों को हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करवाएंगे।