20 हजार बी-2-बी मीटिंग्स के साथ हाड़ौती ट्रैवल मार्ट को मिली मजबूती: माहेश्वरी
कोटा। कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट में आये टूर व ट्रैवल ऑपरेटर्स एवं इन्फ्लुएंसर्स ने कोटा की खूबसूरती को निहारने के बाद कहा कि कोटा को कहां छुपाकर रखा था। कोटा में पर्यटन की खूबसूरती का खजाना है, जो पर्यटन के पंख लगाने के लिए काफी है। इसे प्रमोशन की जरूरत थी जिसे ट्रैवल मार्ट ने पूरा कर दिया है।
कोटा आए देशभर के अतिथियों एवं टूर ऑपरेटर्स ने सिटी पार्क की प्राकृतिक सुंदरता, सुव्यवस्थित हरियाली और आधुनिक विकास की सराहना की। उन्होंने कहा कि सिटी पार्क कोटा के पर्यटन को नई पहचान देने वाला स्थल है, जो देश के किसी भी बड़े पर्यटन शहर से कम नहीं है।
हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन शनिवार को सिटी पार्क में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्टॉल का निरीक्षण किया और टूर ऑपरेटर्स व होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से बातचीत की। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर होटल फैडरेशन ऑफ राजस्थान की कोटा संभाग की स्मारिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर प्रदर्शनी एवं बी2बी बैठकों का आयोजन किया गया जिसमें देश—विदेश से आए टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट होटल एवं ट्रैवल ट्रेड से जुड़े प्रतिनिधि स्थानीय पर्यटन उद्यमियों ने संवाद किया।
मीडिया से बातचीत में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि हाड़ौती ट्रैवल मार्ट एक बड़ा आयोजन है। उन्होंने कहा कि पहली बार कोटा में इस तरह का आयोजन हो रहा है। यह हाड़ौती संभाग के पर्यटन के लिए अच्छा संकेत है।
कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी और महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि दूसरे दिन बी-टू-बी की 20 हजार मीटिंग्स हुईं जिसमें टूर ऑपरेटर्स एवं होटल से जुड़े लोगों ने अपने व्यवसाय व खासियत को एक-दूसरे के साथ साझा किया। उन्होंने एक-दूसरे का परिचय व खासियत को समझा। इस अवसर पर 26 राज्यों से पहुंचे टूर ऑपरेटर्स व होटल और उससे जुड़े लोगों ने 193 स्टॉल लगाए।
सभी को शनिवार को मुकुंदरा, चंबल सफारी एवं गरडिया महादेव के दर्शन भी कराए गए। रविवार को भी शहर भ्रमण कराया जाएगा। इस अवसर पर कोटा से जुड़े उत्पादों को प्रदर्शनी में स्थान मिला जिसमें स्टोन, अचार, कपड़े, बर्तन, हर्बल प्रोडक्ट्स आदि शामिल रहे।
कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि दो दिन से कोटा की खूबसूरती को निहारने वाले टूर व ट्रैवल ऑपरेटर्स एवं इन्फ्लुएंसर्स ने कहा कि कोटा आए देशभर के अतिथियों एवं टूर ऑपरेटर्स ने सिटी पार्क की प्राकृतिक सुंदरता, सुव्यवस्थित हरियाली और आधुनिक विकास की सराहना की। उन्होंने कहा कि सिटी पार्क कोटा के पर्यटन को नई पहचान देने वाला स्थल है, जो देश के किसी भी बड़े पर्यटन शहर से कम नहीं है।
उद्घाटन में मौजूद रहे गणमान्य
उद्घाटन समारोह में पर्यटन मंत्रालय के महानिदेशक अरुण श्रीवास्तव, राजस्थान सरकार की पर्यटन आयुक्त रुकमणि रियार, पर्यटन अधिकारी आनंद त्रिपाठी, दिलीप राठौड़, नवल अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के हरिमोहन शर्मा, लोकसभा के ओएसडी राजेश गोयल, पूर्व सांसद इज्यराज सिंह मौजूद रहे।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, सचिव रणविजय सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गोहिल, सह सचिव कृष्णावतार, कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, ट्रैवल मार्ट संयोजक अनिल मुंदड़ा, बूंदी संभाग से प्रदीप चांदवानी, भगवान मंडावरा, सवाई माधोपुर से हाजी अहतशामुद्दीन, इमामुद्दीन, उदयपुर से राकेश चौधरी, अंबालाल साहू, हर्षित साहू, कृष्णा प्रकाश अग्रवाल, सुभाष सिंह राणावत, योगेश्वर सिंह कुमावत, भरतपुर से अनुराग गर्ग, अनुपम सिंह, अजमेर से प्रवीण प्रताप, अनिल शर्मा, वीरेंद्र सिंह, सी एस रावत, सत्येंद्र सिंह, झालावाड़ से सिराज भाई सहित प्रदेश के कई संभागों के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
आम जनता के लिए खुली रहेगी प्रदर्शनी
सिटी पार्क आम जनता के लिए सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक खुला रहेगा जहां वे प्रदर्शनी स्थल पहुंचकर स्टॉल से अवलोकन प्राप्त कर सकते हैं। आम जनता के लिए राजीव गांधी चौरा से प्रवेश सुबह 11 से 3 बजे तक रहेगा।
समापन समारोह आज
रविवार को टूर ऑपरेटर्स के साथ बी-टू-बी मीटिंग्स और पर्यटन स्थलों के भ्रमण के बाद शाम 4.00 बजे सिटी पार्क स्थित आर्ट हिल के एमपी थिएटर में समापन समारोह एवं अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। समापन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा एवं कल्पना देवी, ओंकार सिंह लखावत राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष शामिल होंगे।

