कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को सर्किट हाऊस में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कोटा विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने बजट घोषणा के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। वहीं विधायक कोष, नरेगा के कार्यों की भी समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि बरसात का दौर अब जा चुका है। ऐसे में, जहां पर सड़कें टूटी हुई हैं। उनके निर्माण तुरंत कराकर सभी रास्तों को सुगम बनाया जाए। जहां सड़कों की स्थिति ज्यादा खराब है। वहां प्राथमिकता से सड़क दुरुस्तीकरण हो। इसके साथ ही बजट घोषणाओं में जो काम स्वीकृत हुए हैं। उन कार्यों के निर्माण में भी तेजी लाई जानी चाहिए।
ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने अधिकारियों से कहा कि जल भराव वाले स्थानों पर निकासी के कार्य अभी से प्रारम्भ करें। ताकि अगले वर्ष यहां जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। तालाब, नाला, सड़क आदि के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। सभी कार्यों की अधिकारी मॉनिटरिंग करें।
उन्होंने कहा कि पूर्व में लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला ने भी शमसान को लेकर निर्देश दिए थे। हर गांव में शमशान तक अप्रोच सड़क निर्माण कराया जाए। शमसान को आबादी में मानकर ही कार्य कराए जाएं। श्रीनागर ने कहा कि गांव में कीचड़ का स्थाई समाधान होना चाहिए।
वहीं सड़कों की चौड़ाई भी पर्याप्त हो, इसका ध्यान रखें। सड़कों के किनारों पर जो बंबूल और झाड़ झंकार उगते हैं, उन्हें समय पर हटाया जाए। जल भराव के स्थान पर ड्रेनेज सिस्टम पर्याप्त हो और उनकी सफाई की भी पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। नहरी पानी सड़कों को खराब ना करें इसको ध्यान में रखा जाना चाहिए।

