टीवी एक्टर्स ने कोटा को बेहतरीन पर्यटन स्थलों से भरपूर शहर बताया

0
23

टीवी एक्टर्स ने किया डांडिया उत्सव में कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का पोस्टर लॉन्च

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महेश्वरी रिर्सोर्ट पर आयोजित डांडिया महोत्सव में टीवी एक्टर्स ने कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का पोस्टर लॉन्च किया।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सोसायटी राजस्थान के अध्यक्ष एवं माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश बिरला थे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) कृष्णा शुक्ला एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट अनिल सिंघल लायंस क्लब कोटा के प्रांतपाल राम किशोर गर्ग, उप प्रांतपाल सीपी विजय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल थे। सभी अतिथियों ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना करके डांडिया का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर होटल फेडरेशन के कोटा संभाग के सदस्य एवं लायंस क्लब के संभागीय पदाधिकारियों ने डांडिया का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम संयोजक सुषमा आहुजा ने बताया कि टीवी एक्ट्रेस परिधि शर्मा एवं एक्टर अनिरुद्ध दवे डांडिया उत्सव के मुख्य आकर्षण थे। मुख्य अतिथि राजेश बिरला ने कहा कि पूरे शहर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह हमारी भारतीय संस्कृति और देवीय शक्ति का प्रतीक है।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं टीवी कलाकारों द्वारा कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर जारी किया गया। समारोह में कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट समन्वयक समिति के संयोजक एवं कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र भी मौजूद थे।

टीवी एक्ट्रेस परिधि शर्मा एवं एक्टर अनिरुद्ध दवे ने कोटा को बेहतरीन सुन्दर पर्यटन स्थलों से भरपूर शहर बताया। माहेश्वरी ने कहा इन कलाकारों द्वारा कोटा में दो दिन और प्रवास कराके हाड़ोती के पर्यटन स्थलों के प्रमोशन एवं कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के प्रचार प्रसार के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाई जाएगी। इनके माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों और कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का प्रचार प्रसार किया जाएगा।