टीम हार्टवाइज ने किया 80 स्कूल्स में 1000 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान

0
32

हार्टवाइज आर्ट फॉर हार्ट क्विज कम्पटीशन का फाइनल राउंड आज

कोटा। हार्टवाइज सोसायटी की ओर से कोटा में 9 फरवरी को होने जा रहे देश के सबसे बड़े हेल्थ इवेंट वॉक-ओ-रन के तहत गतिविधियां पूरे जोश के साथ आयोजित की जा रही है। दिसम्बर माह में शहर के स्कूल्स में ड्राइंग एण्ड क्विज कम्पीटिशन के विजेताओं को इन दिनों पुरस्कृत किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को क्विज कम्पटीशन का फाइनल राउंड होगा। इसमें प्रथम राउंड में चयनित प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया जाएगा।

टीम हार्टवाइज के संयोजक डॉ. साकेत गोयल ने बताया कि शहर के 80 स्कूल्स के स्टूडेंट्स ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लिया। इसके बाद हार्टवाइज टीम द्वारा हर स्कूल में जाकर प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों और प्रिंसिपल्स का सम्मान किया गया। पिछले दो सप्ताह में 80 स्कूल्स की करीब 1000 प्रतिभाओं का सम्मान किया जा चुका है।

इस दौरान 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स और टीचर्स को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया और वॉक‘-ओ-रन में शामिल होने के लिए प्रेरित भी किया गया। एक फरवरी को क्विज का दूसरा और फाइनल राउण्ड होगा, जिसमें 60 स्कूल्स की टीमें भाग लेंगी। स्कूल्स के बाद इन प्रतियोगिताओं के सिटी विनर्स को वॉक-ओ-रन तथा एक्सपो में सम्मानित किया जाएगा।

कोटा केयर्स वॉक का हिस्सा बनेंगे स्कूल स्टूडेंट्स
हार्टवाइज टीम के डॉ.सुरभि गोयल, हिमांशु अरोड़ा एवं निखिल जैन ने बताया कि वॉक ओ रन में 21 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर की मैराथन और 6 किलोमीटर की कोटा कैयर्स वॉक होगी, जो कि कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग को समर्पित होगी। आयोजन के तहत 25 लाख के पुरस्कार दिए जाएंगे। कोटा में 7 से 9 फरवरी तक होने जा रहा देश का सबसे बड़ा हेल्थ इंवेट. कोटा शहर में पहली बार सनराइज कॉन्सर्ट भी होगा। देश के प्रसिद्ध डीजे/प्रोड्यूसर जोड़ी, प्रोजेक्ट 91 एक ज़बरदस्त म्यूजिकल परफोरमेंस पहली बार कोटा में देंगे। इसके साथ ही वॉक ओ रन का रूट एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एण्ड डिस्टेंस रेसेस (एम्स) का एक्रीडिएशन मिला है।

कोटा विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स भी होंगे शामिल
शुक्रवार को कोटा विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने भी वॉक ओ रन में शामिल होने का संकल्प लिया। उत्साहवर्धन के लिए हार्टवाइज टीम के सदस्य तरूमीत सिंह बेदी, राहुल सेठी, मुकेश चौधरी एवं विपुल कोटा विश्वविद्यालय पहुंचे जहां विभाग के निदेशक डॉ.विजय सिंह और स्टूडेंट्स से मुलाकात की। स्टूडेंट्स ने वॉक-ओ-रन में शामिल होकर शहर में स्वस्थता का संदेश देने की बात कही।

वॉक-ओ-रन 2025 हेल्थ एक्सपो
हार्टवाइज टीम के डॉ.नकुल विजय व डॉ.अजहर मिर्जा ने बताया कि तीन दिवसीय मुख्य आयोजनों की शुरुआत 7 फरवरी से हेल्थ एक्सपो से होगी। दो दिवसीय एक्सपो में बिब व वॉक-ओ-रन किट वितरित किए जाएंगे। इसके मुख्य आकर्षण दिन भर चलने वाले सेहत, म्यूजिक और फ़न कार्यक्रम होंगें। एक्सपो में विभिन्न प्रोडक्ट्स और हेल्थ गुड्स के 30 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएँगे जो इसे मेले का स्वरूप प्रदान करेंगे। कुछ आकर्षक लाटरी और इनाम भी इस दौरान रखे गए हैं।