कोटा। कोटा का आसमान शुक्रवार रात भारत की ताकत, सैनिकों की वीरता और पीएम मोदी के नेतृत्व के परिचय की ज्योति से जगमगा उठा। टिमटिमाते तारों के साथ अकाश गंगा पर भारत माता की जय जयकार लिखी गई। कोटा दशहरा मेले में शुक्रवार को ड्रोन शो आयोजित किया गया। इस दौरान 500 से अधिक ड्रोन के माध्यम से अखंड भारत के मानचित्र का स्वरूप दिखाया गया।
शो की शुरुआत में जैसे ही पूरे दशहरा मेला में अंधेरा छाया, एक साथ रंगबिरंगी रोशनी से चमकते हुए 500 ड्रोन एक साथ आसमान की ओर टेक ऑफ करते दिखे। जिन्हें देख मेला देखने आए हजारों दर्शक उत्साह से झूम उठे। आसमान में पहुंच कर सभी ड्रोन एक जगह रुक गए और फिर जब बिखरे तो पूरा दशहरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
शो में सुजलाम सुफलाम… मां तुझे सलाम… जैसे गीतों पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखाई गई। जिसमें ब्रह्मोस की शक्ति का अहसास हुआ। टिमटिमाते तारों के साथ आकाशगंगा पर भारत की यशोगाथा लिखी गई। अखंड भारत की प्रतिकृति बनी तो भारत माता के जयकारे गूंज उठे। इसके बाद न्याय के लिए उठने वाले धनुष “कोदंड” का आसमान में चित्र बना तो श्रीराम का उद्घोष गूंज उठा। आसमान में ड्रोन से बने ब्रह्मोस को देखकर नए भारत की गर्जना सुनाई देने लगी।
बॉटलैब डायनमिक की ओर से किए गए इस ड्रोन शो के आखिर में कोटा के आसमान पर एक साथ 500 ड्रोन तिरंगे की आकृति के साथ मेरा भारत महान के साथ “न रुकेंगे न झुकेंगे” का संदेश देते हुए जमीन पर वापस लौट आए।

