कोटा। लेडी जेसी कॉन्फ्रेंस में जेसीआई कोटा स्टार ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। लेडी जेसी विंग एवं जूनियर जेसी विंग को पिछले आठ महीनों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और नियमित गतिविधियों के लिए आउटस्टैंडिंग अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जेसीआई कोटा स्टार ने पूरे जोन 5 में नया इतिहास रचते हुए 24 से अधिक आउटस्टैंडिंग अवॉर्ड्स और 20 से ज्यादा सर्टिफिकेट्स ऑफ एक्सीलेंस अपने नाम किए।ज़ोन 5 में सबसे अधिक अवॉर्ड्स और सर्टिफिकेट्स प्राप्त कर कोटा स्टार ने अपनी अलग पहचान बनाई। सम्मेलन के दौरान हर माह प्रकाशित होने वाली न्यूज़, जूनियर जेसी विंग तथा लेडी जेसी विंग की गतिविधियों को आउटस्टैंडिंग अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही ईको फ्रेंडली गणेश, गोवा स्टाइल ज्वेलरी, फ्रीडम फाइटर एक्ट, पेंट ऑन कोकोनट, डांस परफॉर्मेंस (रनर अप), गोवा ग्लैम वॉक (विजेता), बेस्ट एलओ (चैप्टर) 100% पार्टिसिपेशन (फर्स्ट रनर अप) तथा लेडी जेसी कॉन्फ्रेंस में सर्वाधिक भागीदारी (विजेता) जैसी श्रेणियों में भी जेसीआई कोटा स्टार ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं।
इस आयोजन में जेसीआई कोटा स्टार की लेडी जेसीज ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। कॉन्फ्रेंस में विशेष रूप से कविता बापना, विभूति जैन, अनुप्रिया बंसल, भूमिका गुप्ता, सोनिया गोयल, पूनम आर्या, गीताांजलि यादव, नमिता चित्तौड़ा, रेखा अरोड़ा, अर्पिता मित्तल, प्रियंका गंगवाल एवं रूबी बंसल उपस्थिति रहीं।
चेयरपर्सन ऋतु खंडेलवाल ने कहा कि यह उपलब्धियाँ पूरे जेसीआई कोटा स्टार परिवार के लिए गर्व का विषय है। हमारी टीम की सक्रियता, सामूहिक प्रयास और निरंतरता ही इस ऐतिहासिक सफलता का आधार है। हम भविष्य में भी इसी जोश और समर्पण के साथ समाजहित में कार्य करते रहेंगे।

