जोधपुर में हुए ‘जलसा रिटर्न’ में जेसीआई कोटा स्टार ने हासिल किए कईं सम्मान

0
9

कोटा। जेसीआई इण्डिया जोन-5 द्वारा प्राइड रिज़ॉर्ट में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन ‘जलसा रिटर्न’ में जेसीआई कोटा स्टार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कईं महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त किए।

कार्यक्रम में संस्था को चार नेशनल अवॉर्ड, 11 जोन अवॉर्ड तथा अन्य अनेक सम्मान प्रदान किए गए। संस्था के अध्यक्ष तनुज खंडेलवाल और चेयरपर्सन ऋतु खंडेलवाल ने बताया कि कोटा स्टार टीम को विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल हुईं।

इनमें तनुज खंडेलवाल को गोल्ड प्रेसिडेंट अवॉर्ड, ऋतु खंडेलवाल को डायमंड लेडी जेसी अवॉर्ड, मोहित जैन को आउटस्टैंडिंग जोन वाइस प्रेसिडेंट (रीजन सी) तथा विभूति जैन को एक्सीलेंस अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

पूर्व अध्यक्ष सीए मोहित जैन ने जानकारी दी कि आगामी कार्यकाल के लिए प्रेसीडेंट तनुज खंडेलवाल को कम्युनिटी डेवलपमेंट हेतु जोन डायरेक्टर तथा विभूति जैन को ग्रीटिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

संस्था अध्यक्श तनुज खंडेलवाल ने कहा कि समाज सेवा, व्यवसायिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, लाइफलाइन अवॉर्ड, जेसीआई वीक अवॉर्ड्स और कई अन्य पुरस्कार मिलना कोटा स्टार टीम की मेहनत, समर्पण और टीमवर्क का परिणाम है