जैविक कृषि को राजस्थान सरकार विजन में शामिल करेगी: मंत्री दक

0
15

कोटा। सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग राज्य मंत्री, गोतम कुमार दक ने बुधवार को कोटा जिले के जाखोड़ा स्थित गोयल ग्रामीण विकास संस्थान के श्रीरामशांताय जैविक कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया।

इस अवसर पर उन्होंने गो-आधारित जैविक खेती से जुड़े विभिन्न अनुसंधान एवं विकास हेतु संचालित प्रयासों का अवलोकन किया। केन्द्र पहुंचने पर संस्थान के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण व दुपट्टा पहनाकर पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ संस्थान के अध्यक्ष ताराचंद गोयल एवं बलविंद्र गिल (प्रबंध निदेशक एवं संयुक्त रजिस्ट्रार, कोटा सहकारी बैंक) भी उपस्थित रहे।

संस्थान के मुख्य प्रबंधक पवन टाक ने बताया कि राज्य मंत्री, श्रीमान गोतम कुमार दक को पूरे परिसर का भ्रमण करवाया गया, जिसमें यहां संचालित प्रमुख अनुसंधान कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

अवलोकन के दौरान संस्थान द्वारा विकसित प्रयोगों को एक साथ जोड़कर एक बीघा (1620 वर्ग मीटर) भूमि में पांच सदस्यीय परिवार के लिए तैयार ‘पोषण वाटिका’ मॉडल की जानकारी दी गई, जिसमें अनाज, तिलहन, दलहन, फल, सब्जियां, औषधीय पौधे एवं चारे का उत्पादन एक ही स्थान पर किया जा रहा है, साथ ही एक गाय के पालन से यह मॉडल आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है।

अवलोकन के पश्चात राज्य मंत्री दक ने कहा कि सहकारिता विभाग से जुड़े समस्त किसानों के लिए यह संस्थान प्रेरणीय साबित होगा, इसके लिए हम जैविक कृषि को भी अपने विजन में जोड़ेंगे