जैन समाज का राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन 25 जनवरी को इंदौर में, पोस्टर का विमोचन

0
9

कोटा। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा 25 जनवरी 2026 को इंदौर में आयोजित होने वाले युवक–युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियाँ जारी हैं। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस महत्त्वपूर्ण सम्मेलन में कोटा रिजन से लगभग 150 युवाओं के पंजीकरण की संभावना जताई जा रही है। सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी युवाओं के बायोडाटा की परिचय पुस्तिका भी प्रकाशित की जाएगी।

इसी संदर्भ में महावीर नगर विस्तार योजना स्थित दिगंबर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका विभाश्री माताजी एवं आर्यिका विनयश्री माताजी के सान्निध्य में सम्मेलन के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया।

विमोचन कार्यक्रम में सकल दिगंबर जैन समाज के संरक्षक विमल जैन नांता, अध्यक्ष प्रकाश बज, महामंत्री पदम बडला, फेडरेशन के कार्याध्यक्ष सुरेश चंदवाड़, राष्ट्रीय प्रभारी जे.के. जैन, राष्ट्रीय समन्वयक पीयूष जैन, कोटा फेडरेशन अध्यक्ष अनिल जैन ठौरा सहित समाज के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विमोचन के पश्चात अपने प्रवचन में विभाश्री माताजी ने कहा कि अंतरजातीय विवाह प्रायः परिवार और समाज में मतभेद तथा जटिल परिस्थितियों का कारण बन जाते हैं। समाजानुकूल संस्कारों, रीति–रिवाजों और परंपराओं से ही संतुलित एवं संस्कारित अगली पीढ़ी का निर्माण संभव है। अतः विवाह अपने समाज में ही करना सर्वथा कल्याणकारी सिद्ध होता है।

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन कोटा के अध्यक्ष अनिल ठौरा ने कहा कि वर्तमान समय में विवाह योग्य युवक–युवतियों को उपयुक्त जीवनसाथी चुनने में बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए यह राष्ट्रीय सम्मेलन अत्यंत उपयोगी रहेगा। उन्होंने समाज के सभी परिवारों से अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को पंजीकरण कराने और जानकारी को आगे साझा करने का आग्रह किया।