जेसीआई कोटा स्टार: बच्चों ने वेस्ट थीम पर बनाए आकर्षक क्रिएटिव पेपर बैग

0
13

कोटा। जेसीआई कोटा स्टार के जूनियर जैसी के बच्चों ने वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट थीम पर क्रिएटिव पेपर बेग बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान बच्चों ने घर की बेकार वस्तुओं का उपयोग कर आकर्षक और उपयोगी पेपर बैग तैयार किए। जिससे पॉलीथिन के स्थान पर इको-फ्रेंडली विकल्प अपनाने का संदेश दिया गया।

आयोजित प्रतियोगिता में नव्या बंसल ने प्रथम व अध्विक गर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में व्याख्या खंडेलवाल, वर्णिका खंडेलवाल, अरायना जैन, नव्या जैन, गौरांशी गोयल, वृंदा बजाज, सम्यक जैन, परम जैन, अध्विक गर्ग, अध्यांश गोयल सहित अन्य बच्चों ने भी अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

बच्चों ने इस अवसर पर पॉलीथिन का उपयोग न करने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने और रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने की शपथ भी ली। तनुज खंडेलवाल और चेयरपर्सन ऋतु खंडेलवाल ने कहा कि बच्चों की सृजनात्मकता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता देखकर हमें गर्व महसूस हो रहा है।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स मनीष दीप्ति गुप्ता, नकुल नीलम सोनी, मुकेश भूमि‍का गुप्ता, अंकुश हीना सिंघवी ने कहा कि बच्चों ने जिस तरह घर के कचरे से उपयोगी वस्तुएं बनाईं और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया, वह वास्तव में प्रेरणादायक है।