कोटा। जैक प्रीमियर लीग (जेपीएल–3) जेसीआई एलुमनी क्लब जोन–05 के तत्वावधान में आयोजित, रोमांचक मुकाबलों के साथ अब अपने निर्णायक चरण में पहुँच चुकी है। टूर्नामेंट में खेले जा रहे कड़े मुकाबलों ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया है।
सचिव प्रियंक माहेश्वरी ने बताया कि शनिवार को खेले गए सुपर–4 चरण के मुकाबलों में जैक (JAC) और मोशन की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए। इन जीतों के साथ सुपर–4 में मोशन, जैक (JAC), कोटा क्लब और भामाशाह ब्लास्टर्स ने जगह बनाकर खिताब की दावेदारी मजबूत कर ली है।
संस्था के अध्यक्ष पीयूष खण्डेलवाल ने बताया कि सुपर–4 के पहले मुकाबले में जैक (JAC) ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भामाशाह ब्लास्टर्स को पराजित किया। वहीं दूसरे मुकाबले में मोशन की टीम ने कोटा क्लब को शिकस्त देकर अपनी स्थिति सुदृढ़ कर ली।
रविवार को सुपर–4 चरण के शेष मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें भामाशाह ब्लास्टर्स बनाम कोटा क्लब तथा जैक (JAC) बनाम मोशन के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले दर्शकों को देखने को मिलेंगे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शरद गुप्ता, कोऑर्डिनेटर मनीष भदादा, शुभम खंडेलवाल, उमेश गोयल, शुभम चौधरी, विकास शर्मा एवं रितेश शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

