जेकेलोन के बाद मेडिकल कॉलेज में 11.76 करोड़ की लागत से बनेगा रामाश्रय भवन

0
9

चार मंजिला भवन में तीमारदारों को मिलेगी नि:शुल्क ठहराव व भोजन की सुविधा

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर जेके लोन अस्पताल के बाद अब मेडिकल कॉलेज परिसर में भी रामाश्रय भवन का निर्माण किया जाएगा। प्रस्तावित चार मंजिला इस भवन में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के तीमारदारों को अस्पताल परिसर में ही नि:शुल्क ठहराव, भोजन एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

लोकसभा अध्यक्षन ओम बिरला 25 जनवरी, रविवार को रामाश्रय भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन करेंगे। वर्तमान में केडीए द्वारा जेके लोन अस्पताल परिसर में 6.50 करोड़ रुपये की लागत से 342 बेड क्षमता का तीन मंजिला रामाश्रय भवन निर्माणाधीन है।

मेडिकल कॉलेज परिसर में 11.76 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित रामाश्रय भवन कुल 767 बेड की क्षमता का होगा। इसमें भूतल पर 106 बेड, प्रथम तल पर 228 बेड, तथा तृतीय एवं चतुर्थ तल पर 228-228 बेड उपलब्ध होंगे।

भवन में हॉल, रिसेप्शन, शौचालय, स्नानघर एवं लिफ्ट की सुविधा होगी। महिलाओं के लिए पृथक डॉर्मिट्री बनाई जाएगी, जहां उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

वातानुकूलित रामाश्रय भवन में ठहराव के साथ-साथ नि:शुल्क भोजन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। भूतल पर भव्य किचन एवं डाइनिंग हॉल का निर्माण किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में तीमारदार एक साथ भोजन कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक बेड के पास व्यक्तिगत लॉकर की व्यवस्था होगी, ताकि तीमारदार अपने आवश्यक सामान को सुरक्षित रख सकें।