जीवन में आगे बढ़ना है तो समय दो, तपस्या करो, दिक्कतें मत बताओ: सोनू शर्मा

0
11

कोटा। रोटरी क्लब कोटा के व्यावसायिक विंग, रोटरी मीन्स बिजनेस कोटा चैप्टर द्वारा प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा का रविवार को व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने सफलता के विभिन्न टिप्स दिए। यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया था।

पहला सत्र दोपहर में कंट्री इन होटल में व्यवसायियों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य उनके व्यवसाय को बढ़ाने और उनके उद्यमिता कौशल को विकसित करना था। दूसरा सत्र नयापुरा स्थित सियाम ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जो समाज के हर वर्ग जैसे व्यवसायी, महिलाओं और युवाओं के लिए खुला था।

मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि “आपका नेटवर्क ही आपकी नेटवर्थ है”। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो समय दो, तपस्या करो, दिक्कतें मत बताओ, किसी को तुम्हारे विलाप में इंटरेस्ट नहीं है।

उन्होंने समुद्र का उदाहरण देते हुए कहा कि जब-जब आप फ्रीडम की ओर जाते हैं और इन डिसिप्लिन होते हैं, जीवन में सुनामी आती है और सब कुछ तबाह हो जाता है। डिसिप्लिन सबसे जरूरी है। जब तक डिसिप्लिन हैं सभी चीजें दुरुस्त रहती हैं।

उन्होंने कहा कि माेबाइल, टीवी, सोशल मीडिया, ओटीटी प्लेटफॉर्म आदि आपका समय चुराते हैं, इनसे दूरी बनाईए। लोग अक्सर कहते हैं हर चीज के लिए टाइम मिल जाए, ऐसा कोई जुगाड़ बता दीजिए। यह संकल्प ले लीजिए कि अगले तीन-चार साल तक मुझे किसी की जिंदगी में इंटरेस्ट नहीं है। सिर्फ खुद की जिंदगी में इंटरेस्ट है।

कम महत्व की चीजें आप पहले करते हैं, तो महत्वपूर्ण चीजों के लिए समय नहीं बचता। वही जब महत्वपूर्ण काम पहले कर लेते हैं तो काफी समय बच जाता है। किसी से अपनी तुलना मत कीजिए। तुलना करने से आपकी खुशी गायब हो जाती है। आप जैसे भी हैं मस्त रहिए, किसी से तुलना मत कीजिए।

हर इंसान इस दुनिया में खास मकसद के लिए भेजा गया है। हर इंसान स्पेशल है। जिसने उस जादू को पहचान लिया वह आगे निकल जाता है। उस जादू का ही असर है कि कोई चाय बेचने वाला लड़का नरेंद्र मोदी बन जाता है।

अध्यक्ष नीरल बरथुनिया ने बताया कि रोटरी मीन्स बिजनेस उद्यमियों के जीवन में बदलाव ला रहा है। कोटा चैप्टर महीने में दो बार की बैठकों के माध्यम से 90 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय कर चुका है।

निदेशक प्रीतम गोस्वामी और दीपक मेहता ने बताया कि कोटा के व्यवसायिक समुदाय को मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में सहयोग प्रदान करने के लिए रोटरी मीन्स बिजनेस कोटा चैप्टर का गठन किया है। सचिव आशीष खंडेलवाल ने बताया कि

कार्यक्रम के टिकटों की बिक्री कार्यक्रम से दो दिन पहले ही पूरी तरह से समाप्त हो गई थी और दोनों सत्र पूर्णतः सोल्ड आउट रहे। प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनोज सोनी व सचिव नीरज अग्रवाल थे।