जीर्ण शीर्ण रामपुरा फूटाकोट गणेश मंदिर का जीर्णाेद्धार होगा: राकेश जैन

0
20

शहर के रामपुरा छोटी सडको के जाम से मुक्ति का भी होगा समाधान

कोटा। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा है कि रामपुरा फूटाकोट स्थित श्री गणेश मंदिर का जल्द ही जीर्णाेद्धार का कार्य होगा। साथ ही यहां सडक को चौडा करने पर भी विचार किया जा रहा है, जिससे आमजन समस्या का शीघ्र समाधान हो तथा आमजन को राहत मिले।

जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने इससे पहले अधिकारियों के साथ जीर्ण शीर्ण रामपुरा फूटाकोट स्थित श्री गणेश मंदिर, जयपुर गोल्डन, आर्य समाज रोड, हिंदू धर्मशाला, जयपुर गोल्डन तक रोड का मौका मुआयना कर दुर्घटना पोईंट, वाहनों के जाम पर चर्चा कर समस्या समाधान के लिये कहा गया है।

जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दिशा निर्देश पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ रामपुरा स्थित श्री गणेश मंदिर तथा वहां की सडक का निरीक्षण कर, समस्या समाधान को लेकर चर्चा कर, आवश्यक कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये।

जैन ने बताया की रामपुरा फूटाकोट स्थित श्री गणेश मंदिर जो कि जीर्ण शीर्ण स्थिति में है तथा मंदिर की पट्टियां टूटी होने से बांस बल्ली पर टीका हुआ है, जिसके कारण आमजन हानि की आशंका बनी हुई है तथा इसके साथ रामपुरा में इस स्थान पर रोड संकडा होने से आये दिन यहां वाहनों का जाम लगा रहता है। जिसके कारण वहां दुर्घटना की संभावनायें बनी रहती है।

जैन ने बताया की श्री गणेश मंदिर के साथ वहां के स्थानीय लोगो का बहुत बडा जुडाव है, गहरी आस्था है, नित्य पूजा होती है, असंख्य लोग दर्शन लाभ लेते है। आमजन की समस्या का शीघ्र समाधान हो तथा आमजन को राहत मिले।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, मण्डल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश महावर, सुनील जायसवाल, एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिलीप महावर, पारस जैन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।