नई दिल्ली। जीएसटी दरों में की गई राहत का लाभ ग्राहकों को मिलना शुरू हो गया है। दूध व इसके उत्पादों का कारोबार करने वाली मदर डेयरी ने जीएसटी पर राहत का लाभ अपने ग्राहकों को देने का ऐलान किया है।
कंपनी ने सरकार के दूध पर जीएसटी दरें हटाने के फैसले के बाद अब इस दूध के दाम घटा दिए हैं। इसके साथ ही मदर डेरी ने मूल्य वर्धित डेरी उत्पाद और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ (सफल ब्रांड के तहत) सहित उसके अधिकांश उत्पादों के दाम कम कर दिए हैं।
मदर डेरी ने अल्ट्रा हाई टेम्परेचर यानी यूएचटी दूध (टेट्रा पैक)के दाम में 2 रुपये लीटर की कटौती करने का फैसला किया है। अभी इस दूध की कीमत 77 रुपये लीटर है, लेकिन अब 22 सितंबर से यह दूध 75 रुपये लीटर मिलेगा। मदर डेरी ने दूध के साथ अन्य उन उत्पादों के दाम घटाए हैं, जिन पर सरकार ने जीएसटी राहत दी है।
मदर डेरी ने पनीर की कीमतों में उनकी मात्रा के हिसाब से 3 से 6 रुपये किलो कमी की है। मक्खन के दाम 20 रुपये तक घटाए गए हैं। चीज 35 रुपये तक सस्ता किया गया है। मदर डेरी ने घी के दाम में 30 रुपये लीटर की कटौती की है। मदर डेरी की आइसक्रीम भी अब एक रुपये सस्ती मिलेगी।
सफल ब्रांड के अंतर्गत आने वाले कई प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों जैसे फ्रोजन स्नैक्स, जैम, अचार और टमाटर प्यूरी पर जीएसटी दर 12 से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। लिहाजा इनके दाम भी घटे हैं। सफल फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज़ (400 ग्राम) की कीमत अब 100 से घटकर 95 रुपये हो गई है, और 400 ग्राम सफल नींबू अचार की कीमत 130 से घटकर 120 रुपये हो गई है। मदर डेरी के उत्पादों के घटे भाव 22 सितंबर से प्रभावी होंगे।
मदर डेरी ने जिन उत्पादों के दाम कटौती की है, उसकी वजह सरकार द्वारा उन उत्पादों पर जीएसटी दर घटाना या उन्हें जीएसटी से मुक्त करना है। सरकार ने 22 सितंबर से यूएचटी दूध को जीएसटी मुक्त कर दिया है। पहले इस पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है। इस दूध के अतिरिक्त दूसरे दूध पहले से ही जीएसटी मुक्त थे।
इसलिए उनकी कीमतें पहले की तरह ही बनी रहेंगी। सरकार ने घी, मक्खन, चीज और पनीर पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी है। इसलिए मदर डेरी ने इनकी कीमतों में भी कटौती की है। आइसक्रीम पर अब 18 की बजाय 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। सफल ब्रांड के तहत आने वाले कई उत्पादों पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 फीसदी किया गया है।

