पार्श्वगायक रूप कुमार राठौड़ और सोनाली ने दी वीर सपूतों को गीतों भरी श्रद्धांजलि
कोटा। दशहरा मेले में शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में राष्ट्रवादी बयार बही। ख्यातनाम पार्श्व गायक रूप कुमार राठौड़ और सोनाली राठौड़ ने देश के वीर सपूतों को गीतों भरी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने विजयश्री रंगमंच पर सोमवार को आयोजित एक शाम देश के नाम कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को राष्ट्रवाद के रंग में सराबोर कर डाला। इस अवसर पर भारत माता के जयकारों से मेला प्रांगण गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी, भाजपा नेता पंकज मेहता, समाजसेवी भूपेंद्र सैनी, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, मेला समिति अध्यक्ष अशोक त्यागी, आयुक्त ओम प्रकाश मेहरा, अतिरिक्त मेला अधिकारी महेशचंद्र गोयल, मेला प्रभारी सत्यनारायण राठौर ने कराया।
मंच पर आते ही रूप कुमार राठौर ने “जिंदगी मौत ना बन जाए, संभालो यारो…” गाया तो चारों ओर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। इसके बाद उन्होंने सोनाली राठौर के साथ “तेरे लिए जिएं..” गाकर वाहवाही लूटी। इससे पहले सोनाली राठौड ने शास्त्रीय धुनों पर आधारित मीराबाई के पद “पायो जी मैंने राम रतन धन पायो..” गाकर और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने “तेरी मिट्टी में मिल जावां..” गीत गाकर राष्ट्रवादी बयार बहाई। रूप कुमार राठौड ने बॉर्डर फिल्म के गीत “संदेशे आते हैं..” के द्वारा हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं उन्होंने फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में गाए गीत “तुझ में रब दिखता है..” गाकर तालियां बटोरी। उन्होंने आंखें तेरी इतनी हंसी… निगाहें मिलाने को दिल चाहता है.. सुनाया तो श्रोता साथ में गाने को मजबूर हो गए।
अमर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम से पूर्व कोटा के अमर बलिदानी राष्ट्र नायकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान भारत पाक युद्ध में वीर चक्र (मरणोपरांत) प्राप्त राजेंद्र सिंह राजावत, ऑपरेशन विजय में एयरफोर्स के वीर बलिदानी अजय आहूजा, ऑपरेशन रक्षक में 1996 में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ शहीद सुभाष शर्मा, हवलदार गुलाब सिंह, हवलदार आर्मी आर्टिलरी शहीद बहादुर सिंह, गनर आर्मी आर्टिलरी शहीद जगमाल सिंह, कांस्टेबल सीआरपीएफ शहीद भारत भूषण पारोलिया, पुलवामा के शहीद हेमराज मीणा, भारत पाक युद्ध में शहीद हुए सिपाही आर्मी वीरसिंह, शहीद नारायण सिंह, शहीद रघुनाथ सिंह, आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जीडी जगदेव राय को श्रद्धांजलि दी गई।

