बूंदी। रेड क्रॉस सोसाइटी बूंदी द्वारा शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में एक समारोह के दौरान 150 लीटर क्षमता का वाटर कूलर भेंट किया गया। यह पहल छात्रों को गर्मी के मौसम में शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है, जिससे विद्यालय के लगभग 300 छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में राजस्थान रेड क्रॉस सोसाइटी के स्टेट चैयरमेन राजेश कृष्ण बिरला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में राजस्थान रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश महासचिव जगदीश जिंदल तथा बूंदी भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने की।
राजस्थान रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने अपने उद्बोधन में कहा, “शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के समग्र विकास के लिए स्वस्थ वातावरण और बुनियादी सुविधाएं भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं। गर्मी के मौसम में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता छात्रों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।”
उन्होंने आगे बताया, “रेड क्रॉस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा है और इस दिशा में हम सदैव प्रयासरत हैं। आज का यह छोटा सा योगदान इन्हीं प्रयासों की एक कड़ी है। हमारा संकल्प है कि राजस्थान के हर शैक्षणिक संस्थान में ऐसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, जहां छात्र बिना किसी परेशानी के अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकें।”
बिरला ने छात्रों से आह्वान किया कि वे पानी का महत्व समझें और इसका संरक्षण करें। उन्होंने कहा, “जल ही जीवन है, इसलिए जल संरक्षण हमारा नैतिक कर्तव्य है। मैं युवा पीढ़ी से अपेक्षा करता हूं कि वे इस संदेश को समाज में प्रसारित करेंगे।”
बूंदी सोसाइटी के सचिव अशोक विजय ने बताया, “हमारी सोसाइटी समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। जवाहर नवोदय विद्यालय में वाटर कूलर की स्थापना से छात्रों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी, जिससे उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा।” उन्होंने आगे बताया कि सोसाइटी द्वारा राजस्थान के विभिन्न स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी सुविधाएं प्रदान करने का सिलसिला जारी रहेगा।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी बूंदी के वाइस चेयरमैन राजेंद्र रावका, कोषाध्यक्ष ध्रुव व्यास, कार्यकारिणी सदस्य त्रिलोक चंद जैन, ओमप्रकाश जैन तथा कैप्टन सी. वर्मा ने भी भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य ने रेड क्रॉस सोसाइटी के इस उदार योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने कहा, “गर्मी के दिनों में छात्रों को शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता रही है। रेड क्रॉस सोसाइटी बूंदी के इस सहयोग से हमारे विद्यालय की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता पूरी हुई है। यह वाटर कूलर न केवल छात्रों बल्कि शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए भी उपयोगी साबित होगा।”

