कोटा। जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत स्टेशन यार्ड में एयर कंकॉर्स फेज-2 कार्य के चलते कोटा मंडल से गुजरने वाली इन यात्री गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित रहेगा| वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यात्री यात्रा से पूर्व गाड़ियों की स्थिति, समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग करें।
मार्ग परिवर्तित एक्सप्रेस (प्रारंभिक स्टेशन से)
- गाड़ी संख्या 12977, एर्नाकुलम–अजमेर एक्सप्रेस जो दिनांक 23.11.25, 30.11.25 एवं 07.12.25 को (03 ट्रिप) एर्नाकुलम से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग से कोटा–चंदेरिया–अजमेर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी भीलवाड़ा एवं बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 12978, अजमेर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस जो दिनांक 21.11.25, 28.11.25 एवं 05.12.25 को (03 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग से अजमेर–चंदेरिया–कोटा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी बिजयनगर एवं भीलवाड़ा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 18207, दुर्ग–अजमेर एक्सप्रेस जो दिनांक 08.12.25 को (01 ट्रिप) दुर्ग से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग से कोटा–चंदेरिया–अजमेर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी भीलवाड़ा एवं बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 18213, दुर्ग–अजमेर एक्सप्रेस जो दिनांक 23.11.25 एवं 07.12.25 को (02 ट्रिप) दुर्ग से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग से कोटा–चंदेरिया–अजमेर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी भीलवाड़ा एवं बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 19402, लखनऊ–साबरमती एक्सप्रेस जो दिनांक 25.11.25 एवं 02.12.25 को (02 ट्रिप) लखनऊ से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग से भरतपुर–कोटा–आणंद होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा एवं आणंद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 09202, अयोध्या कैंट–भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस जो दिनांक 25.11.25 को (01 ट्रिप) अयोध्या कैंट से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग से भरतपुर–कोटा–आणंद–अहमदाबाद–विरमगाम होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा एवं आणंद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 09627, अजमेर–सोलापुर एक्सप्रेस जो दिनांक 26.11.25 एवं 03.12.25 को (02 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग से अजमेर–चंदेरिया–कोटा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी बिजयनगर एवं भीलवाड़ा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 09628, सोलापुर–अजमेर एक्सप्रेस जो दिनांक 27.11.25 एवं 04.12.25 को (02 ट्रिप) सोलापुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग से कोटा–चंदेरिया–अजमेर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी भीलवाड़ा एवं बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 18573, विशाखापट्टनम–भगत की कोठी एक्सप्रेस जो दिनांक 27.11.25 को (01 ट्रिप) विशाखापट्टनम से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग से सोगरिया–गुडला–चंदेरिया–अजमेर–मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर एवं मारवाड़ जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

