कोटा। यात्रियों की सुविधा तथा परीक्षा अभ्यर्थियों की यात्रा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर–सवाई माधोपुर–जयपुर खंड पर परीक्षा विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवाएँ सीमित अवधि में कुल छह फेरों में उपलब्ध होंगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09703 जयपुर–सवाई माधोपुर परीक्षा विशेष 18 सितम्बर से 20 सितम्बर तक (कुल तीन फेरे) जयपुर से रात्रि 22.50 बजे प्रस्थान कर दुर्गापुरा (23.02/23.05), बनस्थली निवाई (23.45/23.47) एवं चौथ का बरवाड़ा (00.10/00.12) होते हुए तड़के 01.10 बजे सवाई माधोपुर पहुँचेगी।
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09704 सवाई माधोपुर–जयपुर परीक्षा विशेष 19 सितम्बर से 21 सितम्बर तक (कुल तीन फेरे) सवाई माधोपुर से रात्रि 01.50 बजे रवाना होकर चौथ का बरवाड़ा (02.10/02.12), बनस्थली निवाई (03.00/03.02), दुर्गापुरा (03.45/03.48) होते हुए प्रातः 04.30 बजे जयपुर पहुँचेगी।

