जयपुर–सवाई माधोपुर–जयपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन

0
19

कोटा। यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर–सवाई माधोपुर–जयपुर के बीच परीक्षा विशेष रेलगाड़ी चलाई जा रही है। यह गाड़ी कुल दो फेरों में संचालित होगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09703 जयपुर–सवाई माधोपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन जयपुर से 12 सितम्बर एवं 13 सितम्बर को रात्रि 22.50 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी दुर्गापुरा (23.02/23.05), बनस्थली निवाई (23.45/23.47), चौथ का बरवाड़ा (00.10/00.12) होते हुए तड़के 01.10 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09704 सवाई माधोपुर–जयपुर परीक्षा विशेष, सवाई माधोपुर से 13 सितम्बर एवं 14 सितम्बर को रात्रि 01.50 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी चौथ का बरवाड़ा (02.10/02.12), बनस्थली निवाई (03.00/03.02), दुर्गापुरा (03.45/03.48) होते हुए प्रातः 04.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील है कि यात्रा से पूर्व गाड़ियों की स्थिति, समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग करें।

अरनेठा स्टेशन पर रतलाम–आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल के अरनेठा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19817/19818 रतलाम–आगरा फोर्ट- रतलाम एक्सप्रेस का पूर्व में स्वीकृत प्रायोगिक ठहराव अब 14 सितम्बर 2025 से 12 मार्च 2026 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।