दीया कुमारी का ऐलान, IIFA अवार्ड्स ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम पर आधारित होगा
मुंबई । राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने अनूठी पहल की है। मुंबई में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने IIFA अवॉर्ड्स की सिल्वर जुबली को लेकर कहा, हमारे लिए खुशी की बात है कि अवॉर्ड्स की सिल्वर जुबली जयपुर राजस्थान में मनाई जा रही है। वहां बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग भी होती है। ये बड़ा आयोजन होगा, जिससे पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही जैसे सितारे जयपुर में आयोजित होने जा रहे आइफा अवॉर्ड्स का हिस्सा होंगे।
राजस्थान में पहली बार हो रहे इस ग्लोबल इवेंट का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से हो रहा है। जयपुर में अवार्ड्स का आयोजन न सिर्फ राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि इसे भारतीय सिनेमा के वैश्विक आकर्षण का हिस्सा भी बनाएगा।
राजस्थान सरकार और IIFA के बीच एक एमओयू साइन हुआ था। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यटन विजन को ध्यान में रखते हुए राजस्थान को एक नई पहचान देगा। उपमुख्यमंत्री ने जयपुर में IIFA के आयोजन को राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राजस्थान के पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा अवसर है। यह आयोजन राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए माहौल तैयार करेगा।
IIFA का यह संस्करण ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम पर आधारित होगा, जो परंपरा, उपलब्धि और उत्कृष्टता का प्रतीक है। इस बार दो दिवसीय कार्यक्रम में 8 मार्च को सोभा रियलिटी IIFA डिजिटल अवार्ड्स के तहत डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रहे क्रांतिकारी बदलावों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें भारतीय सिनेमा की उत्कृष्टता को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित होगा।

