कोटा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा है कि जब तक हिंदू बहुमत में है देश सुरक्षित है। हिंदू को भगवान ने बनाया है 2000 साल पहले तक दुनिया में हिंदू के अलावा कोई नहीं था।
उन्होंने मंगलवार को रंगबाड़ी क्षेत्र के शगुन गार्डन में हिंदू धर्म सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हर गांव में और हर हिंदू मोहल्ले में हनुमान चालीसा केंद्र बने और हर हिंदू परिवार ओम श्री हिंदू परिवार कहलाए।

उन्होंने हिंदू समाज को संगठित रहने आर्थिक एवं व्यापार के क्षेत्र में समृद्ध बनने का आह्वान किया और बताया कि यदि हिंदू घटेगा तो निश्चित रूप से कटेगा। इस धरती पर अब कोई जौहर नहीं होगा।
उन्होंने राम मंदिर निर्माण में हिंदू संगठन की प्रमुख भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि डंडा और कानून से ही राम मंदिर का निर्माण संभव हुआ है अन्यथा हजारों साल से लाखों हिंदुओं का बलिदान हो रहा था।
उन्होंने हिंदू समाज से स्वस्थ रहने और मस्त रहने का भी आवाहन किया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अरावली पर्वतमाला को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होना चाहिए की अरावली पर्वतमाला की रक्षा करें एवं जल जंगल और जमीन को हर स्थिति में बचाए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवा के पूर्व कर्नल पीयूष अग्रवाल ने कहां की हिंदू समाज की आर्थिक मजबूती एवं एकता तथा राजनीति के तौर पर इजरायल की तरह मजबूत बनने का आह्वान किया।
कबीर पार्क संस्थान के प्रभारी संत प्रभाकर जी ने कहा कि संगठित शक्ति के दम पर ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है और प्रेम का प्याला पीकर हम समाज को मजबूत बना सकते हैं। हम पर स्वार्थी भावना हावी नहीं होना चाहिए मनुष्य और पशुता में अंतर को समझना चाहिए।
परिषद के चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष ओम प्रजापति ने कश्मीर में हिंदुओं का पलायन एवं आतंकी समुदाय द्वारा लैंड जिहाद बांग्लादेशी घुस पैठियों को लेकर चिंता व्यक्त की। इस अवसर पर डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया ने समाज के भामाशाहों एवं महिला शक्ति का सम्मान किया।

