अग्रवाल समाज का जनगणना में अलग से कॉलम हो, जनगणना आयुक्त के नाम ज्ञापन

0
69

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन राजस्थान प्रदेश एवं जिला कोटा के संयुक्त तत्वावधान में महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के नाम एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें आगामी दिनों में प्रस्तावित जातीय जनगणना में “अग्रवाल जाति” को पृथक रूप से समावेश करने की मांग की गई है। यह प्रतिवेदन मंगलवार को संभागीय आयुक्त कोटा एवं जिला कलेक्टर को सौंपा गया।

प्रदेश महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष राजेश मित्तल ने बताया कि जनगणना में स्वतन्त्र एवं पृथक जाति के रूप में मान्यता नहीं होने से अग्रवाल समुदाय (जाति) के लोग भ्रमित होकर जाति के कॉलम में स्वयं को अग्रवाल नहीं लिख पाते। अग्रवाल समाज को अब तक वैश्य, बनिया, मारवाड़ी या अन्य की श्रेणी में जोड़ दिया जाता है। अब भारत सरकार नए सिरे से जनगणना की जानकारी जुटाने जा रही है। जिसमें अलग से कॉलम की व्यवस्था की जाए।

राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रभारी राजस्थान ने बताया कि इतिहास गवाह है कि अग्रवाल हमेशा आदर्शवादी, समाजवादी, समतामूलक, राज्य प्रणाली का जनक रहा है। अग्रवाल समाज के लोगों ने सदैव श्रेष्ठतम समन्वय करते हुए मानव धर्म, सिद्धांतों, कर्तव्यों का अनुपालन किया है। भारत सरकार रजिस्ट्रार के अतिरिक्त महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को भी प्रति भेजी जा रही है।

इसी दौरान संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया यदि भारत सरकार अग्रवाल जाति को शामिल करती है तो हम सभी को सही जनसंख्या, आर्थिक, सांख्यिकीय आंकड़ों से हम और सरकार परिचित हो पाएंगे। आंकड़ों के आधार पर हम अपनी जाति की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का तथ्यात्मक विश्लेषण कर आवश्यक कदम उठा सकेंगे। राजस्थान पूर्वी के प्रत्येक जिले से प्रतिवेदन भेजे जाएंगे।

जिला महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश प्रतिनिधि बजरंग लाल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र गर्ग, राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि आगामी जनगणना में अग्रवाल जाति के लोगों को स्वयं की जाति अग्रवाल दर्ज कराने के लिए कानूनी प्रावधान किया जाए।

महिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल, महामंत्री रीना मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष गर्ग ने संयुक्त रूप से बयान देते हुए कहा कि जनगणना के प्रपत्रों में आवश्यक सुधार संशोधन किया जाए। जातियों की सूची में अग्रवाल जाति जोड़ी जाए।

जवाहर नगर अध्यक्ष राजेंद्र गोयल, युवा अध्यक्ष मुकेश जैन, रनीश गोयल ने संयुक्त रूप से अपील की आगामी जनगणना में समस्त सांख्यिकी आंकड़ों का निर्धारण करते समय अग्रवाल जाति के आकड़ें पृथक से दर्शाए जाएं। जिससे हमे वर्तमान संख्या का पता चल पाएगा।

प्रतिवेदन देते समय पवन अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, राजेश मित्तल, बजरंग लाल अग्रवाल, गायत्री मित्तल, राजेंद्र गुप्ता, महेंद्र गर्ग, रीना मित्तल, संतोष गर्ग, राजेश अग्रवाल, राजेंद्र गोयल, जितेंद्र गोयल, टीकम खांडवाले, वेदप्रकाश गर्ग, सीएस मित्तल, मुकेश जैन स्टेशन, मुकेश जैन, रनीश गोयल, रामबाबू गुप्ता, महावीर जैन, श्रवण बंसल  उपस्थित रहे।