हाड़ौती संभाग कोचिंग समिति द्वारा कोचिंग निदेशकों का सम्मान समारोह आयोजित
कोटा। हाड़ौती संभाग कोचिंग समिति (पंजी.) द्वारा कोटा के तलवंडी क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में कोचिंग निदेशक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हाड़ौती अंचल के कोचिंग संस्थानों से जुड़े अनेक शिक्षाविदों, शिक्षा संचालकों और सामाजिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। इस आयोजन का उद्देश्य सीमित संसाधनों के बावजूद उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले लघु एवं मध्यम श्रेणी के कोचिंग संस्थानों के योगदान को सम्मानित करना और उन्हें प्रोत्साहन प्रदान करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान के अध्यक्ष, नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन और माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेशकृष्ण बिरला ने कोचिंग निदेशकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा, “छोटे कोचिंग संस्थान समर्पित भावना से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। ये संस्थान न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से अग्रणी हैं, बल्कि समाज में शिक्षा का दीप जलाने का कार्य भी कर रहे हैं।”
अध्यक्षीय उद्बोधन में विधायक संदीप शर्मा ने कोचिंग निदेशकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा, “मैंने सदन में कोचिंग विधेयक के सरलीकरण की आवश्यकता को मजबूती से रखा है। आगे भी मैं कोचिंग संचालकों की आवाज को मंच प्रदान करता रहूंगा ताकि उनके हितों की रक्षा हो सके।”
समिति के मीडिया प्रभारी विशाल उपाध्याय ने बताया कि नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष व दशहरा मेले समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी, भारत विकास परिषद के पदाधिकारी किशन पाठक, रेल सलाहकार समिति सदस्य आशीष मेहता और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व समग्र शिक्षा परियोजना समन्वयक योगेंद्रचंद्र पारीक ने कोचिंग संस्थानों की भूमिका को सराहते हुए उन्हें सामाजिक समावेश, शिक्षा विस्तार व निर्धन छात्रों के प्रति सहानुभूति पूर्ण प्रयासों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा ने समिति की ओर से किए जा रहे सामाजिक, शैक्षणिक व राष्ट्रवादी कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोचिंग संस्थान कई प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिनमें नीति निर्धारण, नियमन, संसाधनों की कमी जैसी बाधाएं प्रमुख हैं। ऐसे में हाड़ौती कोचिंग समिति शिक्षकों और शिक्षण संस्थानों के हितों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है।
कोचिंग संस्थानों के निदेशक सम्मानित
कार्यक्रम का संचालन अश्विनी विजय ने प्रभावशाली ढंग से किया। मीडिया प्रभारी विशाल उपाध्याय ने बताया कि इस समारोह में चारों जिलों—कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ के कोचिंग संस्थानों के निदेशकों को सम्मानित किया गया। साथ ही, उन्हें समिति की आधिकारिक सदस्यता और सम्बद्धता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए।
इनकी रही उपस्थिति
समारोह में समिति के संरक्षक राकेश मिश्रा, सचिव धनेश विजयवर्गीय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम मेहता, कोषाध्यक्ष नरेश नागर, संगठन मंत्री आर. वी. प्रजापति, कोटा जिला संरक्षक आर. के. जांगिड़, कोटा जिला अध्यक्ष सोनिया राठौड़, जिला उपाध्यक्ष अनिकेत प्रजापति, संगठन मंत्री वीरेन्द्र शर्मा, मीडिया प्रभारी विशाल उपाध्याय सहित समिति से जुड़े सभी निदेशकगण व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

