छीपदडा ग्राम में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए 22.27 लाख रुपये स्वीकृत

0
9

कोटा/ दीगोद। राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं सांगोद विधायक हीरालाल नागर के प्रयासों से निमोदा पंचायत के छीपडदा ग्राम में पेयजल व्यवस्था को सशक्त और स्थायी बनाने के लिए 22 लाख 27 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री ने मूंडला में दौरे के दौरान जमीन से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद शनिवार को एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष इंद्र कुमार खंडेलवाल ने बताया कि इस राशि से गांव में पेयजल आपूर्ति को और अधिक सुदृढ़, सुलभ तथा सतत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। इससे गांव वासियों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी कमी आएगी।

गांव के मुकुट बिहारी, देवकीनंदन, राम बिहारी यादव सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में गांव का सर्वांगीण विकास तेजी से हो रहा है।