चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, एमपी, यूपी समेत समेत 6 राज्यों में बढ़ी SIR की तारीख

0
11

नई दिल्ली। SIR Date extended : चुनाव आयोग ने गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के कार्यक्रम में बदलाव किया है। यह संशोधित शेड्यूल तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के लिए लागू होगा।

इन पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मतदाता गणना (एन्यूमरेशन) की अवधि गुरुवार को समाप्त होने वाली थी और ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को जारी होनी थी। यह फैसला कई राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) द्वारा समय सीमा बढ़ाने के अनुरोध के बाद लिया गया।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, तमिलनाडु और गुजरात को अब अपने SIR 14 दिसंबर की बजाय 19 दिसंबर तक जमा करने होंगे। इसके अलावा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह को 18 दिसंबर की जगह 23 दिसंबर तक का समय दिया गया है। उत्तर प्रदेश अब अपना SIR 26 दिसंबर की जगह 31 दिसंबर को जमा करेगा।

इन राज्यों में SIR अंतिम चरण में
बयान के अनुसार, गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में मतदाता गणना (एन्यूमरेशन) की अवधि गुरुवार को समाप्त होगी और ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 16 दिसंबर को जारी की जाएगी।

केरल के लिए SIR कार्यक्रम पहले ही संशोधित किया जा चुका है। राज्य में मतदाता गणना की अवधि 18 दिसंबर को समाप्त होगी और ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 23 दिसंबर को जारी होगी।

वोटर लिस्ट में जोड़े अपना नाम
यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी योग्य मतदाता छूट न जाए, नए मतदाताओं को फॉर्म 6 भरने और इसे ब्लॉक स्तर के अधिकारियों (BLOs) को जमा करने या ECINet ऐप या वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भरने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इससे उनके नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल होंगे, जो अगले वर्ष फरवरी में प्रकाशित की जाएगी।