चिकित्सकों ने पारिवारिक खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया सावन उत्सव

0
39

कोटा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा शाखा द्वारा चिकित्सकों और उनके परिवारजनों के लिए सावन उत्सव का उल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के एक निजी रिसॉर्ट में संपन्न हुआ, जिसमें चिकित्सकों के परिवार सहित 150 से अधिक सदस्य शामिल हुए।

महासचिव डॉ. मनीष बोहरा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य चिकित्सकों को उनके व्यस्त जीवन से थोड़ा विराम देकर आपसी मेल-जोल और मनोरंजन का अवसर प्रदान करना था। कार्यक्रम संयोजक डॉ. कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि उपस्थित जनों ने रस्साकशी, कुर्सी दौड़, तंबोला एवं युगल खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। खासकर बच्चों का उत्साह और भागीदारी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

वाइस प्रेसिडेंट डॉ. दीपक गुप्ता ने इस आयोजन को चिकित्सक समुदाय के लिए सुखद पहल बताया और खुशी व्यक्त की। वहीं, डॉ. अमित गोयल और डॉ. अनुराग मेडतवाल ने इसे एक स्मरणीय और भव्य आयोजन बताते हुए आयोजक टीम को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में डॉ. आर. के. गुलाटी, डॉ. विश्वास शर्मा, डॉ. प्रभाकर व्यास, डॉ. राकेश सिंह सहित शहर के कई वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन को विशेष महत्व प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न खेलों के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।