चांदी की कीमत इतिहास में पहली बार $100 प्रति औंस के पार

0
5

नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमत में तेजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। न्यूयॉर्क कमोडिटी एक्सचेंज (Comex) में शुक्रवार को चांदी की कीमत इतिहास में पहली बार $100 प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गई।

इस साल चांदी की कीमत में 40 फीसदी तेजी आ चुकी है। घरेलू मार्केट में MCX पर चांदी शुक्रवार को 3,39,927 रुपये प्रति किलो तक पहुंची लेकिन अंत में 3,34,600 रुपये पर बंद हुई। कारोबार के दौरान इसमें 12,600 रुपये से अधिक गिरावट आई।

सोना भी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर $5,000 प्रति औंस के करीब पहुंच गया। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना कारोबार के दौरान 1,59,226 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा था। लेकिन अंत में यह पिछले बंद भाव से 74 रुपये कम 1,55,963 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमे करीब 3,000 रुपये की गिरावट आई। यह 1,55,248 रुपये तक लो गया था।

इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत 1,500 रुपये बढ़कर 1,58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सराफा संघ ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच स्टॉकिस्टों की नई खरीदारी के कारण ये तेजी आई।

कारोबारियों ने बताया कि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना इससे पिछले सत्र में 1,57,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार को इसने 1,59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ था।

चांदी की कीमतों में भी 9,500 रुपये यानी लगभग तीन प्रतिशत का जोरदार उछाल आया और यह पिछले बंद भाव 3,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 3,29,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

चांदी ने बुधवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में 3,34,300 रुपये प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड बनाया था। दोनों कीमती धातुओं में इस तेजी के पीछे कई कारण हैं। दुनिया भर में तनावपूर्ण भू-राजनीतिक स्थिति, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अचानक और अप्रत्याशित फैसलों के कारण दुनिया भर में आर्थिक अनिश्चितता पैदा हो रही है।