चंबल नदी में गिर रहे 17 गंदे नाले, नगर निगम ने एनजीटी में बताया एक: जाजू

0
15

कोटा। पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी), केंद्रीय क्षेत्रीय पीठ भोपाल में दायर याचिका संख्या 189/2023 में चंबल नदी में हो रहे गंभीर प्रदूषण को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है।

उन्होंने बताया कि कोटा शहर की गंदगी और घरेलू-औद्योगिक नालों का मल-मूत्र युक्त प्रदूषित जल बिना किसी शोधन के सीधे चंबल नदी में गिर रहा है, जिससे नदी की पारिस्थितिकी, जलजीवों विशेषकर घड़ियालों के अस्तित्व पर गंभीर संकट मंडरा रहा है।

यह याचिका अधिवक्ता दीक्षा चतुर्वेदी के माध्यम से दायर की गई है। नगर निगम कोटा द्वारा राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण में दिए गए जवाब में केवल एक नाले के चंबल में गिरने की जानकारी दी गई, जबकि वास्तविक स्थिति इससे कहीं अधिक भयावह है।

गोदावरी धाम पर जाजू ने पत्रकारों को बताया कि स्वयं कोटा जाकर पैदल और स्ट्रीम मोटर बोट की सहायता से स्थलीय निरीक्षण पर निकले। उन्होंने चंबल नदी के घाटों, पुलों और बैराज क्षेत्रों का दौरा कर कुल 17 स्थानों की पहचान की, जहाँ गंदे नाले बिना किसी शोधन के चंबल नदी में गिरते पाए गए। उन्होंने इन सभी बिंदुओं पर जीओटैग्ड फोटो और वीडियो के रूप में प्रमाण संकलित किए हैं, जो राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण एनजीटी में याचिका के समर्थन में प्रस्तुत किए जाएंगे।

नगर निगम द्वारा दावा किया गया है कि आठ स्थानों पर ईटीपी (इंफ्लयूमेट ट्रीटमेंट प्लांट ) लगाकर चंबल के जल को शुद्ध किया जा रहा है, जबकि जाजू का कहना है कि यह पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन है। सभी चिन्हित स्थानों पर बिना शोधन के गंदा पानी नदी में जा रहा है।

जाजू के साथ पर्यावरणविद् चम्बल संसद के समन्वयक बृजेश विजयवर्गीय, विट्ठल सनाढ्य को शिवपुरा-बासी क्षेत्र, आधारशिला इलाका, राजस्थान आर्म्ड कॉस्टिक लिमिटेड के पास, अमर निवास पैलेस क्षेत्र, सादीजादा क्षेत्र, रामपुरा लाडपुरा का नाला ,रिवर फ्रंट में गंदगी व सीवर का उफान तथा (डाउनस्ट्रीम, पूर्व दिशा), नयापुरा छोटी चंबल पुलिया के पास, कुन्हाड़ी रिवर फ्रंट श्मशान घाट के पास, माताजी के मंदिर के पास (रिवर फ्रंट क्षेत्र), सकतपुरा क्षेत्र (बैराज के पास), दोस्तपुरा क्षेत्र, नयापुरा हरिजन बस्ती, खंड गांवड़ी क्षेत्र, खेड़ली पाटक (संजय नगर क्षेत्र), रंगपुर क्षेत्र, केशवरायपाटन रोड क्षेत्र और सुभाष नगर (पुलिस लाइन के पास) 17 स्थानों पर गंदे नाले चंबल में गिरते पाए गए।

जाजू ने कहा कि चंबल भारत की एकमात्र घड़ियाल सेंचुरी है और यदि इन गंदे नालों को शीघ्र नहीं रोका गया तो यह अनूठी जैव विविधता हमेशा के लिए समाप्त हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम द्वारा न्यायालय में झूठे तथ्य पेश किए हैं।

नदी को प्रदूषण मुक्त करें सरकार -हेमा सरस्वती
डाक्टर हेमा सरस्वती ने कहा कि चम्बल में प्रदूषण से आने वाले समय में संकट खड़ा हो जाएगा। सरकार को चाहिए कि नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने में मददगार बनें। नदी खुद बीमार रहेगी तो जनता कैसे स्वस्थ होगी। उन्होंने कहा कि अनंत चतुर्दशी पर पीओपी की प्रतिमाओं को नदी व जलाशयों में प्रवाहित न किया जाए। प्रशासन ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।