चंद्रावला में एनीकट का लोकार्पण कर गुणवत्ता जांचने पहुंचे ऊर्जा मंत्री नागर

0
6

कोटा/ दीगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर दीगोद क्षेत्र में देर रात तक दौरे पर रहे। मंत्री नागर रात को विकास रथ के साथ फतेहपुर, सोली, दीगोद, देवपुरा गांवों में पहुंचे थे। जहां विकास रथ यात्रा के साथ ही मंत्री नागर का ग्रामीणों ने भावभीना स्वागत किया।

इस दौरान मंत्री नागर ने ग्राम चंद्रावला में 1.74 करोड़ रुपए की लागत से समलेश्वर महादेव मंदिर के पास नवनिर्मित एनीकट के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसके बाद वे एनीकट का निरीक्षण करने भी पहुंच गए। जहां उन्होंने एनीकट की भराव क्षमता की जांच की और गुणवत्ता परखी। समलेश्वर महादेव एनीकट से ग्राम पंचायत चद्रावला में सिंचाई के पानी की पूर्ति हो सकेगी। एनीकट की भराव क्षमता 0.12 घन मीटर है।

ग्रामीणों ने की रास्ते की शिकायत
कोटसुआं पंचायत में ग्रामीणों ने रास्ते की शिकायत की। जिसके बाद ऊर्जा मंत्री नागर मौके पर पहुंचे। यहां मंडावरी वितरिका पर पुलिया जीर्ण शीर्ण होने से आवागमन में बाधा आ रही थी। इसके बाद मंत्री नागर ने एक्सईएन को अवगत कराया। उन्होंने पुलिया को तीन दिन में ठीक करने के निर्देश दिए।