घर-घर पीले चावल बांटकर वैश्य समाज अन्नकूट महोत्सव का दिया जा रहा निमंत्रण

0
289

विजयवर्गीय समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीताराम विजय का किया स्वागत

कोटा। कोटा जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा 16 नवंबर को होने वाले वैश्य अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टीमें घर-घर पहुंचने का प्रयास कर रही हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग अन्नकूट में शामिल हो सकें।

जिला समन्वयक मुकेश विजय ने बताया कि सभी घटकों को अन्नकूट में आमंत्रित करने के लिए आयोजन समिति घर-घर पहुंच रही हैं। जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता व जगदीश अग्रवाल चूना वाले ने बताया कि सोमवार को अध्यक्ष दिनेश विजय के नेतृत्व में अन्नकूट आयोजन समिति ने भामाशाह मंडी पहुंचकर विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष व कारोबारी सीताराम विजय का सम्मान किया और उन्हें पीले चावल व आमंत्रण पत्र भेंट कर निमंत्रित किया।

उन्होंने पूरे विजयवर्गीय समाज को अन्नकूट में आमंत्रित करने का निवेदन किया । जिलाध्यक्ष दिनेश विजय ने वैश्य महासंगम को सफल बनाने के लिए विजयवर्गीय समाज के सहयोग की अपेक्षा के साथ ही सभी घटकों के प्रतिनिधि और सदस्य जो भामाशाह मंडी में उपस्थित रहे, सभी को आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर संभाग प्रभारी आरके राजवंशी, अन्नकूट महोत्सव के सह संयोजक प्रकाशचंद गुप्ता, भगवान सहाय विजय, राम अवतार सारडा, प्रमेन्द्र विजय, राधेश्याम विजय, वर्धमान जैन सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहे।