घटी जीएसटी का लाभ ग्राहकों को देने और स्वदेशी खरीदने व बेचने का आह्वान: जैन

0
16

कोटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की कड़ी में सेवा पखवाड़ा”के अंतर्गत रामपुरा गाँधी चोक परिसर में आमजन में कढ़ी एवं चावल का वितरण एवं जागरूकता रैली निकालकर व्यापारियों से स्वदेशी उत्पादों को खरीदने व बेचने का आह्वान किया स्वदेशी जागरूकता के लिये पत्रकों का वितरण कर दुकानों पर स्टिकर लगाए गए।

जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर द्वारा सेवा पखवाडा के तहत मनाया जा रहा हैं। सेवा पखवाडा की कडी में आज रामपुरा पुरानी धानमण्डी में दुकान दुकान पर जाकर, व्यापारियों से मिलकर नयी जीएसटी बचत उत्सव के तहत होने वाले लाभ से अवगत करवाया गया। स्वदेशी उत्पाद खरीदने व बेचने के लिये आह्वान किया।

जैन ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी आह्वान किया है कि राष्ट्र प्रथम की भावना से, देश को मजबूत बनाने के लिये, देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये, देश को विकसित भारत बनाने के लिये, मेक इन इंडिया व वॉकल फोर लोकल पर जोर देना होगा

भारतीय उत्पादों को खरीदना व बेचना है, जिससे भारत की दूसरे देशों पर निर्भरता कम होती जायेगी। आत्मनिर्भर देश ही विकसित देश बनता है। सभी देशवासियों के सहयोग से ही यह कार्य संभव है।

जैन ने व्यापारियों से मिलकर प्रधानमंत्री जी के साहसिक निर्णय में जीएसटी की दरों को कम होने से घटी दरों पर पुराने स्टॉक को नयी जीएसटी स्लैब से बेचने का आह्वान किया जिससे आमजन को राहत मिल सके, और बाजारों में व्यापार बढेगा तो बाजारों की रौनक भी बढेगी।