सीपी विजयवर्गीय के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनने पर किया अभिनंदन
कोटा। लायंस क्लब कोटा द्वारा नवनिर्वाचित वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (VDG-II) सी.पी. विजयवर्गीय के सम्मान में एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष प्रमोद विजय ने बताया कि विजयवर्गीय ने वीडीजी द्वितीय के चुनाव में भारी मतों से विजय प्राप्त की, जिसके उपलक्ष्य में यह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की विशिष्टता 14 से अधिक पूर्व गवर्नरों की उपस्थिति से और बढ़ गई।
क्लब सदस्यों ने विजयवर्गीय का 21 किलोग्राम फूलों की माला से स्वागत किया। अजमेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर सहित हाड़ौती क्षेत्र के विभिन्न लायंस क्लबों के प्रतिनिधियों ने भी उन्हें मालाएं और पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का प्रारंभ विश्व शांति की प्रार्थना एवं ध्वज वंदना से हुआ।
सीपी विजयवर्गीय ने अपनी सफलता का श्रेय संपूर्ण लायंस परिवार को देते हुए सभी को एकजुट होकर सेवा कार्यों के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया। उन्होंने ‘ग्रीन कोटा’ के लिए एक स्थाई परियोजना पर बल देते हुए इसे अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करने की बात मंच से दोहराई।
उन्होंने बताया कि वन विभाग और लायंस क्लब कोटा संयुक्त रूप से एमओयू पर हस्ताक्षर कर विशेष बंजर वन भूमि पर लाखों वृक्ष लगाने का प्रोजेक्ट लाकर ग्रीन कोटा अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
अध्यक्ष प्रमोद विजय, सचिव वीरेन्द्र विजय, कोषाध्यक्ष लायन शिव नुवाल सहित वरिष्ठ लायन सदस्यों ने मंचासीन गवर्नर रामकिशोर गर्ग एवं पूर्व गवर्नरों को माला, शॉल व साफा पहनाकर स्वागत किया और महिला लायन सदस्यों ने श्रीफल भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन एमजेएफ अशोक नुवाल एवं सुधाकर बहेड़िया ने किया। इस अवसर पर मई माह में जन्मदिवस एवं विवाह की वर्षगांठ मनाने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
पूर्व महापौर महेश विजय ने अपने उद्बोधन में कहा, विजयवर्गीय की यह सफलता कोटा शहर के लिए गौरव का क्षण है। उनकी दूरदर्शिता और समाजसेवा के प्रति समर्पण भाव से कोटा को एक नई पहचान मिलेगी। उन्होने विजयवर्गीय समाज में सेवा, ईमानदारी और संगठन क्षमता की जो मिसाल पेश की है, वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। प्रांत 3233ई2 को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। कोटा की प्रगति और विकास में लायंस क्लब का योगदान सदैव अविस्मरणीय है।”
समारोह के मुख्य अतिथि मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन संजीव जैन ने विजयवर्गीय की सफलता का श्रेय उनकी “संकल्पशक्ति और जिद” को देते हुए उनकी प्रशंसा की। प्रांतपाल रामकिशोर गर्ग ने सी.पी. विजय को जीत के लिए बधाई देते हुए प्रांत की ओर से क्लब के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।
पूर्व प्रांतपाल राजेन्द्र अग्रवाल ने 10 वर्षों के बाद कोटा से प्रांतपाल मिलने पर बधाई दी। अनिल नाहर ने 14 पूर्व गवर्नरों की मौजूदगी में आयोजित समारोह को ऐतिहासिक बताया। वीडीजी प्रथम निशांत जैन ने इंटरनेशनल के स्लोगन “आओ खुशियां बांटो” के संदेश को साझा किया।
डी.सी. चौधरी ने कहा कि लायंस एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन है और उन्होंने लायंस वाद को प्रस्तुत किया। अविनाश शर्मा ने सी.पी. विजय की जिजीविषा की प्रशंसा की। संजय भण्डारी ने संकल्प व साधना पर जोर दिया। अरविंद चतुर, सतीश बंसल, पूर्णिमा खण्डेलवाल, डीके त्रिवेदी, एसएन लड्डा, पानाचंद जैन, सुरेश गोयल सहित सभी पूर्व प्रांतपालों ने सी.पी. विजय की जीत, संघर्ष और उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व को रेखांकित किया।

