ग्रामीण नौजवान को अच्छी शिक्षा द्वारा आगे बढाया जा सकता है: आशीष मेहता

0
38

श्री कल्याणरायजी किराड़ क्षत्रिय विकास समिति का अभिनंदन समारोह सम्पन्न

कोटा। श्री कल्याणरायजी किराड़ क्षत्रिय विकास समिति का अभिनंदन समारोह सोमवार को श्रीनाथपुरम स्थित छात्रावास पर आयोजित किया गया। अध्यक्ष गोविंद मेहता ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास मेहता थे। अध्यक्षता जेडआरयूसीसी सदस्य आशीष मेहता ने की।

विशिष्ठ अतिथि के रुप में पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, शिशुपाल मेहता, रामगोपाल मेहता, मथुरालाल मेहता मौजूद रहे। इस दौरान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का अभिनंदन भी किया गया। वहीं शपथग्रहण समारोह के बारे में चर्चा की गई।

संबोधित करते हुए रामविलास मेहता ने कहा कि किराड़ समाज देश में अपनी पहचान बना रहा है। समाज के युवा आगे आकर नेतृत्व करें। आशीष मेहता ने कहा कि किराड समाज अन्न उपजाकर देश की सेवा कर रहा है। गाँव ढाणी में रहने वाले नौजवान को अच्छी शिक्षा के द्वारा आगे बढाया जा सकता है।

मथुरालाल मेहता ने कहा कि सभी मिलकर समाज की एकता, उन्नति और विकास के लिए कार्य करें। रामगोपाल मेहता ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही सामाजिक परिवर्तन संभव है। सामाजिक क्रांति के द्वारा नए समाज का निर्माण करना होगा।

इस अवसर पर महासचिव जगदीश मेहता, कोषाध्यक्ष रमेशचंद मेहता, महिला कार्यकारिणी की अध्यक्ष सुनीता मेहता, युवा कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनीष मेहता, रामावतार मेहता, बहादुर किराड़, रामनिवास मेहता, गजेंद्र मेहता, अनिल मेहता, रघुवीर मेहता, चंद्रप्रकाश मेहता, मुकेश मेहता, पवन मेहता, मनीषा मेहता, अनुराधा मेहता, अर्चना मेहता, कुसुमलता मेहता, सुनीता मेहता, अंजना मेहता, शिक्षा मेहता, नरोत्तम मेहता, मनोज मेहता , राधेश्याम मेहता, अमृतलाल मेहता, रोहित मेहता, अविनाश मेहता, राकेश गुंजन, नितेश डोबड़ी, अश्विनी, राकेश बड़ोदिया, अमरलाल नयागांव, मुकेश, बनवारी लाल, कैलाशचंद, जगदीश मेहता, अशोक मेहता मौजूद रहे।