गोठड़ा कलां चंबल-ढीपरी हाई-लेवल पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा

0
19

कोटा। Gothra Kalan Chambal-Dhipri High-Level Bridge: गोठड़ा कलां और ढीपरी चम्बल के बीच प्रस्तावित हाई लेवल ब्रिज का निर्माण जल्द प्रारम्भ होगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अनुसार पुल के निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। परियोजना के लिए आवश्यक एलओए जारी हो चुका है और 15 जनवरी तक कार्यादेश जारी कर महीने के अंत तक निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

करीब 256 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पुल गोठड़ा कलां और ढीपरी के बीच चंबल नदी पर बनेगा, परियोजना की कुल लंबाई लगभग 4.8 किलोमीटर है, जिसमें 1880 मीटर लंबा हाई-लेवल पुल तथा लगभग 2.9 किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड शामिल है। यह पुल इन्द्रगढ़ ललितपुर राज्य राजमार्ग (SH-120) को जोड़ेगा।

पुल निर्माण से कोटा-बून्दी के बीच कनेक्टिविटी और सुगम हो जाएगी।वर्तमान में ढीपरी क्षेत्र में चंबल नदी पार करने के लिए ग्रामीणों को नावों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे जोखिम बना रहता है। पुल बनने से न केवल यात्रा सुरक्षित होगी, बल्कि इटावा-खातौली से इन्द्रगढ़ की ओर आवागमन भी कहीं अधिक तेज और सुविधाजनक हो सकेगा।

पिछले दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से परियोजना को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की स्थायी समिति से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। एनओसी मिलने के साथ ही वर्षों से लंबित इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण का मार्ग पूरी तरह प्रशस्त हो गया है।