कोटा के प्रथम जैन तीर्थ गुरूधाम का शिलान्यास एवं विशाल पिच्छीका परिवर्तन
कोटा। आचार्य प्रज्ञासागर मुनिराज ससंघ के पावन सान्निध्य में सोमवार को फाटाखेड़ा स्थित कोटा के प्रथम जैन तीर्थ ‘गुरूधाम तीर्थ’ का भव्य शिलान्यास एवं विशाल पिच्छीका परिवर्तन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शांतिधारा, अभिषेक एवं मंगलाचारण से हुआ।
महामंत्री नवीन जैन दौराया ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे, जबकि मुख्य शिलान्यासकर्ता के रूप में कमला देवी जैन, लोकेश–डॉ. दीप्ति जैन, चित्रेश–शेफाली जैन, खुशी, प्रेरक, देवांशी सहित सोनी परिवार ने पूजन व शिलान्यास प्रक्रिया पूर्ण की।
आचार्य प्रज्ञासागर ने बताया कि गुरूधाम तीर्थ में मूलनायक पद्मासन मुद्रा में विराजमान भगवान अजितनाथ जैन धर्म के द्वितीय तीर्थंकर की प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा नगरी कोटा में भगवान महावीर के परम् शिष्य गुरू गौतम स्वामी की विशाल मूर्ति गुरूधाम तीर्थ की शोभा बढ़ाएगी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि गुरूधाम तीर्थ आने वाले समय में अध्यात्मिक चिंतन और मूल्य-संस्कारों के प्रसार का प्रमुख केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर द्वारा हजारों वर्ष पूर्व प्रतिपादित अहिंसा का संदेश आज भी उतनी ही प्रासंगिकता के साथ मानव समाज का मार्गदर्शन कर रहा है। गुरूधाम में तीर्थंकरों के दर्शन से ज्ञान, संस्कार और अध्यात्म के संवर्धन को नई गति मिलेगी।
बिरला ने कहा कि कोटा में स्थापित हो रहा यह गुरूधाम शहर की नई पहचान बनेगा और शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों की श्रेणी में महत्वपूर्ण स्थान रखेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुरू ही जीव को भवसागर से पार ले जाने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। “यदि मोक्ष की आकांक्षा है तो गुरू के बिना वह संभव नहीं। सांसारिक जीवन की बाधाओं और कठिनाइयों का समाधान संयम, विवेक तथा गुरू-ज्ञान और गुरू-कृपा से ही संभव है।
चैयरेमेन यतीश जैन खेडावाला ने बताया कि इस अवसर पर वृक्षांजलि, त्रिकालवृर्ति महापुरूष, सिद्धचक्र पूजा विधान पुस्तकों का विमोचन किया गया। विमोचन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन मडिया, भाजपा जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, सकल समाज केअध्यक्ष प्रकाश बज, महामंत्री पदम बडला, गुरूआस्था परिवार अध्यक्ष लोकेश जैन, चैयरमेन यतिश जैन खेडावाला, महामंत्री नवीन जैन, कोषाध्यक्ष अजय जैन खटकीडा आदि मौजूद रहे।
पिच्छीका परिवर्तन समारोह
आचार्य प्रज्ञासागर के ससंघ पिच्छीका परिवर्तन समारोह में गुरूदेव को पिच्छीका भेंट करने का सौभाग्य पदमचंद, मिथुन मित्तल परिवार एवं पुरानी पिच्छीका प्राप्त करने का रमेशचंद -चिंतामणि जैन एवं समस्त दौराया परिवार को प्राप्त हुआ।
साथ ही शिलान्यास समारोह में मुख्य शिलान्यासकर्ता लोकेश जैन सीसवाली परिवार एवं प्रथम शिला के पुण्यार्जक महावीर विकास जैन अजमेरा, जे के जैन, अन्य शिलाओं के लिए संजय,अजय जैन खटकीडा, यतीश जैन खेडावाला, राहुल मंगलम, एमएस अग्रवाल मुम्बई, कमलवैद जयपुर, विमल, लक्ष्मी जैन एवं ब्रहमनाल के पुण्यर्जाक परिवार मिथुन मित्तल रामगजमण्डी रहे।
इस प्रकार हुआ शिलान्यास
प्रतिष्ठाचार्य नगर पुरोहित नितिन झांझरी ने पंचामृत,अभिषेक व नित्य महापूजन व अभिषेक,वास्तु महामण्डल विधान, 49 वास्तुदेवता वृहद अराधना, जप अराधना एवं विश्व शांति यज्ञ,धरणी एवं आयुषशीला का पंचद्रव्यों से शुद्धिकरण, सहित 8 दिशाओ में 8 शिलान्यास सहित स्वर्ण व रजत, दिव्य औषधि,अष्ट द्रव्य, धन धान्य, निधि कुंभ, वास्तु व अचल यंत्र स्थापित की गई।
गुरुधाम तीर्थ बनेगा विशाल आध्यात्मिक परिसर
गुरुआस्था परिवार के चेयरमैन यतीश जैन खेडावाला एवं अध्यक्ष लोकेश जैन ने बताया कि 6 बीघा भूमि पर विकसित होने वाला गुरुधाम तीर्थ जिनालय, संतशाला, भोजनशाला, आधुनिक सुविधाओं से लैस वातानुकूलित कक्ष, विशाल हॉल तथा संत निवास कक्षों के साथ निर्मित होगा। यह तीर्थस्थल साधु-संघ की भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अत्यंत भव्य रूप में विकसित किया जायेगा।

